मुंगेर विश्वविद्यालय : जल्द आरंभ होगा स्नातक सेमेस्टर-3 में नामांकन की प्रक्रिया
नववर्ष अवकाश के बाद गुरुवार से मुंगेर विश्वविद्यालय व कॉलेज खुल जायेंगे. इसके बाद विश्वविद्यालय द्वारा अपने सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-3 में नामांकन की प्रक्रिया आरंभ की जायेगी.
मुंगेर. नववर्ष अवकाश के बाद गुरुवार से मुंगेर विश्वविद्यालय व कॉलेज खुल जायेंगे. इसके बाद विश्वविद्यालय द्वारा अपने सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-3 में नामांकन की प्रक्रिया आरंभ की जायेगी. इसके लिये विश्वविद्यालय द्वारा ससमय सूचना जारी कर दी जायेगी. नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्ल्यू प्रो भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि सेमेस्टर-2 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. वहीं जल्द ही स्नातक सेमेस्टर-3 के लिये नामांकन की प्रक्रिया आरंभ की जायेगी. गुरुवार को विश्वविद्यालय खुलने के बाद इसके लिये तिथि का निर्धारण किया जायेगा. उन्होंने बताया कि नियमानुसार दो सेमेस्टर में कुल 28 क्रेडिट हासिल करने वाले विद्यार्थी ही सेमेस्टर-3 में नामांकन के पात्र होंगे. उन्होंने बताया कि सीबीसीएस के गाइडलाइन के अनुसार प्रत्येक सेमेस्टर में होने वाले विषयों जैसे मेजर, माइनर व अतिरिक्त विषयों के लिये अलग-अलग क्रेडिट निर्धारित हैं. इसके अनुसार निर्धारित क्रेडिट हासिल करने वाले विद्यार्थी ही दो सेमेस्टर के बाद तीसरे सेमेस्टर के लिये पात्र होंगे.
अलग-अलग साल के लिये अलग-अलग क्रेडिट
उन्होंने बताया कि जहां पहले दो सेमेस्टर में 28 क्रेडिट हासिल करने वाले विद्यार्थी ही तीसरे और चौथे सेमेस्टर में नामांकन के लिये पात्र होंगे. वहीं चौथे सेमेस्टर के बाद करीब 60 क्रेडिट हासिल करने वाले विद्यार्थी ही पांचवें और छठे सेमेस्टर में नामांकन के लिये पात्र होंगे. हालांकि, इसके बाद विद्यार्थी ऑनर्स की उपाधि के साथ अपनी पढ़ाई छोड़ सकते हैं, लेकिन इसके बाद सातवें और आठवें सेमेस्टर में नामांकन के लिये केवल वहीं विद्यार्थी पात्र होंगे. जो 6 सेमेस्टर में कुल 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक हासिल करेंगे. केवल ऐसे विद्यार्थी ही फोर ईयर यूजी डिग्री ऑनर्स विद रिसर्च के लिये पात्र होंगे. जिससे पीजी के लिये केवल एक साल की पढ़ाई ही करनी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है