Loading election data...

एलएलबी सेमेस्टर-1 में नामांकन की प्रक्रिया समाप्त

एमयू द्वारा अपने एकमात्र विधि संस्थान विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज के सत्र 2024-27 एलएलबी सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर दूसरी मैरिट लिस्ट के लिये नामांकन की प्रक्रिया 4 सितंबर से आरंभ की गयी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 6:43 PM

मुंगेर. एमयू द्वारा अपने एकमात्र विधि संस्थान विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज के सत्र 2024-27 एलएलबी सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर दूसरी मैरिट लिस्ट के लिये नामांकन की प्रक्रिया 4 सितंबर से आरंभ की गयी थी. जिसमें विद्यार्थियों को 9 सितंबर तक नामांकन का समय दिया गया था. जिसकी अंतिम तिथि सोमवार को समाप्त हो गयी. नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्लू डॉ भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि एलएलबी सेमेस्टर-1 के लिये दूसरी मैरिट लिस्ट में चयनित विद्यार्थियों को 9 सितंबर तक नामांकन का समय दिया गया था. जिसकी अंतिम तिथि समाप्त हो गयी है. वहीं विश्वविद्यालय द्वारा जल्द ही उक्त सत्र में नामांकन के लिये ऑन-द-स्पॉट प्रक्रिया आरंभ की जायेगी. जिसकी तिथि की घोषणा जल्द ही कर दी जायेगी.

14 सितंबर से होगी बी-फार्मा सेमेस्टर-6 की परीक्षा

मुंगेर. एमयू द्वारा अपने सत्र 2020-24 बी-फार्मा सेमेस्टर-6 की परीक्षा 14 सितंबर से ली जायेगी. जिसके लिये विश्वविद्यालय पूर्व में ही सूचना जारी कर दी गयी है. परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि बी- फार्मा सेमेस्टर-6 की परीक्षा 14 से 21 सितंबर के बीच ली जायेगी. जिसके लिये धनराज सिंह कॉलेज, सिकंदरा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. जहां प्रतिदिन एक पाली में पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 1 बजे तक परीक्षा ली जायेगी.

20 सितंबर तक होगी स्नातक सेमेस्टर-2 की प्रायोगिक परीक्षा

मुंगेर. एमयू द्वारा सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-2 की प्रायोगिक परीक्षा 7 सितंबर से ली जा रही है. परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि उक्त सत्र के एमजेसी, एमआईसी और एमडीसी विषयों की प्रायोगिक परीक्षायें 7 से 20 सितंबर के बीच ली जा रही है. इसके लिये अलग-अलग विषयवार कॉलेजों को केंद्र बनाया गया है. जहां विद्यार्थी अपने प्रायोगिक विषयों की परीक्षा देंगे.

आज से होगी पीएचडी की परीक्षा

मुंगेर. एमयू द्वारा अपने पीएचडी-2023 के रिसर्च मैथोलॉजी कोर्स वर्क की परीक्षा मंगलवार से ली जायेगी. जिसकी तैयारी विश्वविद्यालय द्वारा पूरी कर ली गयी है. परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि पीएचडी के रिसर्च मैथोलाॅजी कोर्स वर्क की परीक्षा 10 से 11 सितंबर तक होगी. जिसके लिये बीआरएम कॉलेज को केंद्र बनाया गया है. जहां प्रतिदिन पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 2 बजे तक परीक्षा होगी. पहले दिन रिसर्च मैथोलॉजी की परीक्षा होगी. जबकि 11 सितंबर को संबंधित शोध विषय की परीक्षा ली जायेगी.

कल होगी गणित के 10 नये सहायक प्राध्यापकों की काउंसेलिंग

मुंगेर. एमयू द्वारा बीपीएससी से मिले गणित विषय के 10 सहायक प्राध्यापकों की काउंसलिंग 11 सितंबर को की जायेगी. डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ अंशु कुमार राय ने बताया कि बीपीएसी से विश्वविद्यालय को गणित के 10 सहायक प्राध्यापक मिले हैं. जिनकी काउंसलिंग प्रक्रिया 11 सितंबर को विश्वविद्यालय में होगी. वहीं काउंसलिंग के पश्चात गणित के नये शिक्षकों का विभिन्न कॉलेजों में पदस्थापन किया जायेगा. काउंसलिंग के लिये सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version