Loading election data...

आज से शुरू होगी पीजी सेमेस्टर-1 की तीसरी मैरिट लिस्ट की नामांकन प्रक्रिया

मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा अपने सत्र 2024-26 पीजी सेमेस्टर-1 के लिए तीसरी मैरिट लिस्ट की नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार से आरंभ की जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 5:46 PM

मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा अपने सत्र 2024-26 पीजी सेमेस्टर-1 के लिए तीसरी मैरिट लिस्ट की नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार से आरंभ की जायेगी. जिसके लिए शुक्रवार को सुबह 10 बजे से पहले ही विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर तीसरे मैरिट लिस्ट को अपलोड कर दिया जायेगा. वहीं इसके लिए विश्वविद्यालय ने सूचना भी जारी कर दी है. नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्लू डॉ भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि पीजी सेमेस्टर-1 के लिये तीसरी मैरिट लिस्ट शुक्रवार की सुबह 10 बजे से पहले वेबसाइट पर अपलोड कर दी जायेगी. वहीं तीसरी मैरिट लिस्ट में चयनित विद्यार्थियों के लिए नामांकन की प्रक्रिया भी 13 सितंबर शुक्रवार से आरंभ की जा रही है. जिसमें विद्यार्थियों को नामांकन के लिए 14 सितंबर शनिवार तक का समय दिया जायेगा. वहीं नामांकन के पूर्व विद्यार्थियों को अपने पीजी विभाग व पीजी सेंटर में दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन कराना अनिवार्य होगा. जबकि एससी-एसटी के विद्यार्थी तथा सभी कोटि की छात्राओं को शून्य पेमेंट पर क्लिक कर रसीद डाउनलोड करना अनिवार्य होगा, अन्यथा उनका नामांकन रद्द समझा जायेगा. उन्होंने बताया कि तीसरे मैरिट लिस्ट में चयनित विद्यार्थियों को अपने पीजी विभाग या पीजी सेंटर में डैश बोर्ड से चयनित की गयी पृष्ठ की छायाप्रति, आवेदन प्रपत्र की छायाप्रति, तीन पासपोर्ट साइज फोटो, आरक्षित कोटि का प्रमाण पत्र, 10 वीं का प्रवेश पत्र, अंक प्रमाण पत्र, 12 वीं का प्रवेश पत्र, अंक प्रमाण पत्र, स्नातक का प्रवेश पत्र, अंक पत्र, परित्याग पत्र, माइग्रेशन सर्टिफिकेट (मुंगेर विश्वविद्यालय को छोड़कर) जमा करना अनिवार्य होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version