Loading election data...

मेडिकल बोर्ड में पहली बार ईएनटी के दिव्यांगों की भी हुई जांच

सिविल सर्जन कार्यालय में गुरुवार को मेडिकल बोर्ड का आयोजन किया गया. जहां विभिन्न प्रकार के दिव्यांगों की दिव्यांगता जांच विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 9:07 PM

मुंगेर. सिविल सर्जन कार्यालय में गुरुवार को मेडिकल बोर्ड का आयोजन किया गया. जहां विभिन्न प्रकार के दिव्यांगों की दिव्यांगता जांच विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा की गयी. वहीं पहली बार दिव्यांग शिविर में नाक, कान और गले के दिव्यांगों की दिव्यांगात जांच भी की गयी. सिविल सर्जन डा. विनोद कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित मेडिकल बोर्ड में 28 दिव्यांगो के शारीरिक विकलांगता की जांच की गई. सिविल सर्जन ने बताया कि मानसिक रूप से 3 दिव्यांगों की जांच फिजिशियन डॉ रमन कुमार द्वारा की गयी. हड्डी के 17 दिव्यांगों की जांच हड्डी विशेषज्ञ डॉ निरंजन तथा नेत्र के 4 दिव्यांगों की जांच नेत्र विशेषज्ञ डॉ रईस द्वारा की गयी. इस दौरान ईएनटी के 6 दिव्यांगों की जांच ईएनटी विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. रजनीश रंजन द्वारा की गयी. सिविल सर्जन ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लंबे समय से अनुपस्थित ईएनटी विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ रजनीश रंजन को दोबारा हवेली खड़गपुर सामुदायिक स्वास्थ्य में योगदान देने का निर्देश दिया गया है. जिनके द्वारा योगदान दे दिया गया है. खड़गपुर में प्रतिनियुक्त ईएनटी विशेषज्ञ चिकित्सक डा.रजनीश रंजन को फिलहाल सप्ताह में 1 दिन जिला में बुलाकर मेडिकल बोर्ड कराया जा रहा है. शीघ्र ही सदर अस्पताल में भी इनकी ड्यूटी लगाई जाएगी, ताकि मरीजों को ईएनटी जांच की सुविधा का लाभ मिल सके. उन्होंने बताया कि मेडिकल बोर्ड में जांच कराए दिव्यांगों को प्रतिशत के आधार पर देर शाम यूडीआईडी कार्ड भी उपलब्ध करा दिया गया. प्रत्येक गुरुवार को सदर अस्पताल में मेडिकल बोर्ड कराकर दिव्यांगों को यूडीआईडी कार्ड उपलब्ध कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version