24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इक्यूवैलेंस व बिल्डिंग कमेटी की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा

कई विद्यार्थी स्नातक में जिस विषय से ऑनर्स करते हैं, वे अपने सब्सीडियरी वाले विषयों से पीजी में नामांकन लेना चाहते हैं, साथ ही इसी प्रकार की परेशानी पीजी के विद्यार्थियों की भी होती है.

– एमयू में सोमवार को चलता रहा बैठकों का दौर

प्रतिनिधि, मुंगेर

मुंगेर विश्वविद्यालय में सोमवार को तीन अलग-अलग कमेटियों की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें आर-1 तथा आर-2 कॉलेज व उसके कर्मियों से जुड़े मामले सहित इक्यूवैलेंस कमेटी तथा बिल्डिंग कमिटी की बैठक हुई. जिसमें एमयू के शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक एवं आधारभूत संरचनाओं को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा की गयी.

सोमवार को अपराह्न 2 बजे डीएसडब्लू प्रो. भवेशचंद्र पांडेय की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के आर-1 तथा आर-2 कॉलेजों व उसके कर्मियों को लेकर चर्चा की गयी. जिसकी रिर्पोट शिक्षा विभाग द्वारा विश्वविद्यालय से मांगी गयी थी. बता दें कि एमयू के अंतर्गत महिला कॉलेज, खगड़िया तथा जमालपुर कॉलेज, जमालपुर ही आते हैं. जिसपर चर्चा की गयी. इस दौरान प्रो. अजय कुमार, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ अंशु कुमार राय, स्थापना शाखा कर्मी राजीव कुमार सहित अन्य मौजूद थे. इसके बाद अपराह्न 4 बजे इक्यूवैलेंस कमिटी की बैठक कुलपति प्राे. संजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हुई. जिसमें शैक्षणिक मुद्दों पर चर्चा की गयी. बैठक में कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर, सोशल सांइस के डीन डॉ अजय कुमार, साइंस डीन डॉ विनोद कुमार, कॉमर्स डीन डॉ सुनील कुमार गुप्ता, इकोनॉमिक्स शिक्षक डॉ रंजना कुमारी शामिल हुयी. बैठक में अन्य विषयों से स्नातक या पीजी उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिये दूसरे विषय में अगले सत्र में नामांकन को लेकर चर्चा होगी. बताया गया कि कई विद्यार्थी स्नातक में जिस विषय से ऑनर्स करते हैं, वे अपने सब्सीडियरी वाले विषयों से पीजी में नामांकन लेना चाहते हैं, साथ ही इसी प्रकार की परेशानी पीजी के विद्यार्थियों की भी होती है.

बिल्डिंग कमिटी की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा

मुंगेर . एमयू मुख्यालय में सोमवार को बिल्डिंग कमेटी की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने ऑनलाइन जुड़कर की. जबकि एमयू के कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर सहित अन्य अधिकारी विश्वविद्याल से जुड़े रहे. इस बीच सीसीडीसी डॉ दिवाकर कुमार तथा एमयू के इंजीनियर भी ऑनलाइन जुड़े. बैठक में विश्वविद्यालय व कॉलेजों के आधारभूत संरचनाओं को लेकर चर्चा की गयी. कुलसचिव ने बताया कि इस दौरान एएमयू के विभिन्न कॉलेजों द्वारा अपने आधारभूत संरचनाओं के विकास को लेकर किए गए डिमांड की समीक्षा कुलपति द्वारा की गई. इसे लेकर बैठक में कुल 34 प्वाइंटों पर चर्चा की गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें