जमालपुर में एस्केलेटर का कार्य पूरा, लिफ्ट लगाने की मंथर गति से यात्रियों को नहीं मिल रहा लाभ

लिफ्ट लगाने की मंथर गति से यात्रियों को नहीं मिल रहा लाभ

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2024 8:09 PM

जमालपुर

मालदा रेल मंडल के महत्वपूर्ण जमालपुर स्टेशन पर नवनिर्मित फुटओवर ब्रिज की एक तरफ एस्केलेटर बनकर पूरी तरह तैयार हो गया है. परंतु फुट ओवर ब्रिज की दूसरी तरफ लिफ्ट लगाने का काम आरंभ नहीं हो पाने के कारण एस्केलेटर चालू नहीं हो पा रहा है. जिसके कारण रेल यात्रियों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है.

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत वर्ष 2023 के आरंभ में ही काम की शुरुआत की गई थी. लगभग 14 महीने बीत जाने के बावजूद योजना के तहत एस्केलेटर लगाने के कार्य को छोड़कर बांकी कोई कार्य पूरा नहीं हो पाया है. इस योजना के तहत स्टेशन पर जहां काम चल रहे है. उनमें सेकंड क्लास वेटिंग रूम, रिजर्व लॉन्ज, पोर्टिको एक्सटेंशन, सेंट्रल ऑफिस, कमर्शियल बिल्डिंग और बगीचे या फुलवारी का कार्य शामिल है. परंतु एस्केलेटर के अतिरिक्त सभी कार्य मंथर गति से चल रहे हैं. बारिश के मौसम में कार्य की गति में कमी भी आएगी.

जमालपुर में एस्केलेटर स्थापित करने का तो कार्य पूरा कर लिया गया है. लेकिन उसे भी रेल यात्रियों के लिए समर्पित नहीं किया गया.है जानकारी में बताया गया कि नवनिर्मित फुट ओवर ब्रिज के एक तरफ एस्केलेटर का निर्माण किया गया है. जो ऑटो स्टैंड के नजदीक है .परंतु फुटओवर ब्रिज की दूसरी ओर प्लेटफार्म संख्या एक और प्लेटफार्म संख्या दो तथा तीन पर लिफ्ट लगाने का प्रस्ताव है. क्योंकि इन तीनों प्लेटफार्म पर एस्केलेटर लगाने के लिए पर्याप्त मात्रा में जमीन उपलब्ध नहीं है. इन तीनों प्लेटफार्म पर सीढ़ी बना दिया गया है, ऐसे में यदि एस्केलेटर चालू कर दिया जाता है तो रेल यात्रियों को काफी सुविधा मिल जाएगी. उल्लेखनीय है कि 22 जुलाई से विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला आरंभ होने वाला है. जिस दौरान जमालपुर से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु रेल मार्ग से सुल्तानगंज के लिए रवाना होंगे. यदि एस्केलेटर चालू कर दिया जाता है तो ऐसे में यात्रियों की भीड़ को काफी राहत मिलेगी. इतना ही नहीं जमालपुर उतरने वाले रेल यात्रियों को सीधे ऑटो स्टैंड पहुंचने का भी मौका मिल जाएगा.

कहते हैं डीआरएम

डीआरएम विकास चौबे ने बताया कि जमालपुर में नवनिर्मित एस्केलेटर को अगले एक सप्ताह के अंदर चालू कर दिया जाएगा. हालांकि लिफ्ट लगाने की प्रक्रिया देर से आरंभ होगी, तब तक रेल यात्री सीढ़ी का उपयोग कर सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version