जातीय अल्पसंख्यक मोर्चा का हुआ गठन, संजय बने अध्यक्ष

धार्मिक और भाषाई अल्पसंख्यकों की तर्ज पर चार प्रतिशत से कम आबादी वाले सभी जातियों को जातीय अल्पसंख्यक का दर्जा दिलाने को लेकर रविवार को दो नंबर गुमटी पुअर हाउस के समीप बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 7:58 PM

मुंगेर. धार्मिक और भाषाई अल्पसंख्यकों की तर्ज पर चार प्रतिशत से कम आबादी वाले सभी जातियों को जातीय अल्पसंख्यक का दर्जा दिलाने को लेकर रविवार को दो नंबर गुमटी पुअर हाउस के समीप बैठक हुई. अध्यक्षता पत्रकार चंद्रशेखरम ने की. इस बैठक में जातीय अल्पसंख्यक मोर्चा का गठन किया गया. जिसके संस्थापक अध्यक्ष संजय केशरी को चुना गया. उन्होंने कहा कि जब देश में धार्मिक आधार पर धार्मिक अल्पसंख्यक है और जब देश में भाषाई आधार पर भाषाई अल्पसंख्यक है. तो फिर हमारे देश में जातीय आधार पर जातीय अल्पसंख्यक क्यों नही है. वार्ड आयुक्त राकेश तिवारी व दिलीप तांती ने कहा कि बिना अपवाद के सभी राजनीतिक दलों की राजनीति का आधार ही जातीय राजनीति है, लेकिन उसके बाद भी किसी राजनीतिक दल ने आज तक चार प्रतिशत से कम आबादी वाले जातियों को जातीय अल्पसंख्यक का दर्जा देने की पहल नहीं की. श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष राम कुमार सिंह ने जातीय अल्पसंख्यक मोर्चा को पूर्ण समर्थन देते हुए कहा कि यह समय की मांग है. भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि जातीय अल्पसंख्यक मोर्चा में सवर्ण, पिछड़ा, अतिपिछड़ा व दलित सभी कम आबादी वाले जातियों को राजनीति तथा आर्थिक संरक्षण मिलेगा. मौके पर संयुक्ता सिंह चौहान, किरण देवी, अजय प्रसाद सिंह, दीपक कुमार पोद्दार, चंदन गुप्ता, पांडव कुमार निराला, नीलू गुप्ता, प्रणव कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version