आरडी एंड डीजे कॉलेज में शुरू हुआ स्नातक सेमेस्टर-2 का मूल्यांकन कार्य

मुंगेर विश्वविद्यालय के सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-2 के उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन कार्य सोमवार से आरडी एंड डीजे कॉलेज में मूल्यांकन निदेशक सह कॉलेज के प्राचार्य प्रो. प्रभात कुमार के नेतृत्व में आरंभ हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 6:52 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-2 के उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन कार्य सोमवार से आरडी एंड डीजे कॉलेज में मूल्यांकन निदेशक सह कॉलेज के प्राचार्य प्रो. प्रभात कुमार के नेतृत्व में आरंभ हुआ. पहले दिन एमयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार एवं मूल्यांकन निदेशक ने उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन के लिये आये सभी परीक्षकों के साथ एक संक्षिप्त बैठक की गयी. जहां मूल्यांकन संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश दिए गये. उन्होंने परीक्षकों से कहा कि आप लोग निष्पक्ष होकर मूल्यांकन करें. सभी आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही है. यदि इसके अतिरिक्त कोई परेशानी होती है तो इसकी जानकारी अवश्य दें. ससमय उसे ठीक किया जायेगा. सभी परीक्षक निर्धारित समय पर सुबह दस बजे आगमन एवं सायं पांच बजे प्रस्थान की उपस्थिति दर्ज करेंगे. मूल्यांकन केंद्र के भीतर बैग व मोबाइल फोन नहीं ले जाने के सख्त निर्देश दिये गये. जिससे मूल्यांकन की गोपनीयता बनी रही. वहीं कोई भी परीक्षक निर्धारित कक्ष को छोड़ कर अनावश्यक किसी अन्य कक्ष में नहीं जायेंगे. प्रतिदिन जितनी उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकन के लिये परीक्षक लेंगे, उसे सायंकाल प्रस्थान से पूर्व मूल्यांकन केंद्र में जमा करेंगे. पहले दिन विभिन्न विषयों के 100 से अधिक शिक्षकों ने योगदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version