मातृ-पितृ दिवस पर बच्चों ने अभिभावकों की उतारी आरती व लिया आशीर्वाद हवेली खड़गपुर. नगर के झील पथ स्थित सुभाष चंद्र कादंबरी साहा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शुक्रवार को मातृ-पितृ पूजन समारोह का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ खड़गपुर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ब्रजेश कुमार, विद्यालय के अध्यक्ष मनोज कुमार एवं प्रधानाचार्य अजय कुमार एवं अभिभावकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इसके उपरांत बच्चों ने अपने माता-पिता की आरती उतारकर आशीर्वाद लिया. प्रधानाचार्य अजय कुमार ने कहा कि हर घर एक विद्यालय है और उस विद्यालय के शिक्षक उनके माता-पिता हैं. उन्होंने मातृ-पितृ दिवस से जुड़े संस्मरण का बच्चों को बोध कराया. कुमुद कुमार मिश्रा ने विद्यालय की कृतियां, विकास और शिक्षा पर बल देते हुए अभिभावकों को सहयोग करने की अपील की. वहीं विद्यालय की सृष्टि, तान्या, अंजलि, पलक, सृष्टि, शिवानी व अन्य ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. कार्यक्रम के उदघोषक कंचन झा थे. इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई. मौके पर आचार्य निरंजन कुमार, संजीव कुमार, सावन कुमार, अजीत मंडल, पंकज यादव, पप्पू तांती, मेनका झा, मुस्कान कुमारी, जैस्मिन आनंद सहित विद्यालय परिवार के सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है