मोटर में खराबी व पानी टंकी के क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों को नहीं मिल रहा हर घर नल का जल

नहीं मिल रहा हर घर नल का जल

By Prabhat Khabar News Desk | June 28, 2024 11:31 PM

चौरगांव पंचायत के वार्ड नंबर 01 में पिछले दो माह से नल-जल सेवा है बाधित फोटो कैप्शन : 5. चौरगांव में क्षतिग्रस्त नल जल का पानी टंकी. प्रतिनिधि, असरगंज मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल योजना के तहत प्रखंड के चौरगांव पंचायत के वार्ड नंबर 01 के उत्तरवारी यादव टोला के ग्रामीणों को पिछले दो माह से पानी नसीब नहीं हो रही है. मोटर में तकनीकी खराबी एवं पानी टंकी के क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों के समक्ष यह समस्या उत्पन्न हुई है. इस भीषण गर्मी में ग्रामीण पानी के लिए इधर-उधर बिलबिला रहे हैं. ग्रामीण मंजू देवी, बिछिया देवी, गौरव कुमार, सुरेश यादव, सुदीन यादव, सर्जून यादव, शंभू यादव, चुनचुन यादव, विकास यादव, मौसम यादव सहित अन्य ने बताया कि बीते अप्रैल माह में नल-जल का मोटर खराब हो गया था और तब से आजतक लोगों के घरों तक नल का जल नहीं पहुंच रहा है. इसके बाद 8 मई को आयी तेज आंधी में जलमीनार का दोनों टंकी नीचे गिर गया और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. जिसके कारण नल जल सेवा बीते दो माह से पूर्णतः ठप है. अब गांव से बाहर चौर बहियार में भोले बाबा स्थान स्थित चापानल से पानी की ढुलाई कर रहे हैं. इस परेशानी से वार्ड के लगभग एक हजार की आबादी त्रस्त है. इतना ही नहीं मवेशियों को पानी पिलाने के लिए भी गांव से बाहर एक किलोमीटर दूर धोबली पोखर में ले जाना पड़ता है. जबकि नल जल के मोटर में खराबी एवं क्षतिग्रस्त टंकी के बारे में पीएचइ के अधिकारी एवं पंचायत सचिव से लेकर प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को भी अवगत करा चुके हैं. लेकिन कोई भी इस दिशा में पहल नहीं कर रहे. ऐसे में इस भीषण गर्मी में ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है. कहते हैं अभियंता पीएचइडी के सहायक अभियंता धर्मपाल ने बताया कि नल-जल का मोटर खराब है. जिसे निकालने के क्रम में मोटर नीचे गिर गया है जो बाहर नहीं निकल पा रहा है. बाद में पानी का दोनों टंकी भी गिर कर क्षतिग्रस्त हो गया. इस वार्ड में नया बोरिंग किया जायेगा. जिसका प्राक्कलन तैयार कर प्रस्ताव भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version