9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतगणना : आज खुलेगा ईवीएम का पिटारा, ललन व अनिता के भाग्य का होगा फैसला

ललन व अनिता के भाग्य का होगा फैसला

– कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच सुबह 8 बजे से होगी वोटों की गिनती, कुल 12 प्रत्याशी मैदान में, प्रतिनिधि, मुंगेर. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सुबह 8 बजे से मुंगेर संसदीय क्षेत्र का मतगणना आरडी एंड डीजे कॉलेज परिसर में आरंभ होगा. मतगणना को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. यहां कुल सात कक्षों में मतगणना संपन्न कराया जायेगा. संसदीय क्षेत्र के छह विधान सभा के लिए अलग-अलग छह कक्ष बनाये गये हैं, जबकि एक कक्ष में बैलेट मतों की गणना होगी. आज तय होगा कि जीत का सेहरा पुन: जदयू के राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के सर चढ़ता है या राजद के कुमारी अनिता के सिर चढ़ती है. मतगणना को लेकर एनडीए व इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं में भी काफी उत्साह है और दोनों ही दल के लोग अपनी जीत के प्रति आश्वस्त है.

ललन व अनिता के भाग्य का होगा फैसला

मुंगेर लोकसभा का चुनाव न सिर्फ बिहार बल्कि राष्ट्रीय फलक पर काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा. क्योंकि यहां से एनडीए प्रत्याशी के रूप में जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह चुनाव मैदान में हैं. उनका मुकाबला नवादा के बाहुबली अशोक महतो की पत्नी कुमारी अनिता से है. यूं तो इस चुनाव में कुल 12 उम्मीदवार मैदान में खड़े हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला जदयू व राजद के बीच ही है. मतों का ध्रुवीकरण एनडीए व इंडिया के पक्ष में रहा और आज यह तय हो जायेगा कि मुंगेर का अगला सांसद कौन होंगे. ललन सिंह अगर चुनाव जीतते हैं तो वे तीसरी बार मुंगेर के सांसद होंगे. वे वर्ष 2009 और 2019 में मुंगेर के सांसद निर्वाचित हुए थे. जबकि कुमारी अनिता पहली बार संसद पहुंचेगी.

मतणना को लेकर रहेगा सुरक्षा का पुख्ता इंंतजाम

मतगणना को लेकर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गयी है. मतगणना केंद्र डीजे कॉलेज के अंदर व बाहर बिहार पुलिस के साथ ही सीआरपीएफ के जवानों को सुरक्षा में लगाया गया है. एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि अर्द्धसैनिक बलों के अलावे 500 जिला पुलिस के जवानों को सुरक्षा ड्यूटी में लगाया गया है. एसएसबी की एक अतिरिक्त कंपनी मिली है. मतगणना केंद्र के बाहरी हिस्से का बैरिकेडिंग कर सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है. 10 स्थानों पर बैरिकेडिंग लगाया गया है. जहां पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में सुरक्षा बलों को लगाया गया है. उन्होंने बताया कि मतगणना को लेकर जिले के बार्डर चेक पोस्ट को एक्टिव कर दिया है. एक क्यूआरटी टीम मतगणना केंद्र के अंदर में गश्ती करेंगी, जबकि 5 मोटर साइकिल पर सवार होकर शहर में गश्ती करेंगी. मुंगेर शहर के साथ ही पूरे जिले में द.प्र.स की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है और कहीं भी कोई जुलूस-प्रदर्शन व घातक हथियार लेकर चलने पर रोक लगा दिया गया है. दूसरी ओर मतगणना केंद्र से लेकर डीजे कॉलेज मुख्य पथ में सीसी कैमरे से निगरानी की व्यवस्था की गयी है. बड़ी संख्या में सीसी कैमरा लगाकर हर गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी.

सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगा मतगणना

मुंगेर. मतगणना प्रात: 8 बजे से प्रारंभ हो जायेगा. सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जायेगी. इसके लिए एक कमरा में 25 टेबल लगाये गये हैं. डाक मतों की गिनती के पश्चात मतगणना के लिए विधानसभा वार गिनती होगा और हर विधानसभा के मतगणना कक्ष में 14-14 टेबल लगाये गये हैं. निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अवनीश कुमार ने बताया कि सुबह 7:30 बजे ब्रज गृह खुलेगा और मतदान की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो जायेगा. माना जा रहा है कि सुबह 10 बजे से रूझान आना शुरू हो जायेगा. मतगणना केंद्र पर प्रवेश के लिए पास की व्यवस्था की गयी है. सरकारी अधिकारियों से लेकर मतगणनाकर्मी, प्रेक्षक एवं विभिन्न उम्मीदवारों के मतगणना एजेंट को पास निर्गत किया गया है. बिना पास के कोई भी व्यक्ति अंदर प्रवेश नहीं कर पायेगा.

डीजे कॉलेज मार्ग में वाहनों के आवागमन पर रहेगा प्रतिबंध

मुंगेर. मतगणना को लेकर अंबे चौक-डीजे कॉलेज-पांच नंबर गुमटी मार्ग में आम वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है. इस मार्ग से कोई भी वाहन मंगलवार को प्रवेश नहीं करेंगे. इसके साथ ही डीजे कॉलेज पथ में शास्त्री नगर से जुड़े सभी मार्गों को बैरिकेडिंग कर बंद कर दिया गया है. जिससे कोई भी मुख्य मार्ग में प्रवेश नहीं करेंगे. शास्त्री नगर के स्थानीय निवासी अंदर वाले रास्ते का ही मंगलवार को उपयोग कर पायेंगे. जिला प्रशासन ने यह भी व्यवस्था की है कि डीजे कॉलेज के आसपास व शास्त्री नगर क्षेत्र में कहीं भी मजमाबाजी न हो. इसके लिए विशेष गश्ती दल बनाये गये हैं. साथ ही चुनाव परिणाम को लेकर मुंगेर शहर के संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में सुरक्षा बल तैनात रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें