कल होगी स्नातक सेमेस्टर-2 के एईसी-1 पेपर की परीक्षा
कल होगी स्नातक सेमेस्टर-2 के एईसी-1 पेपर की परीक्षा
मुंगेर विश्वविद्यालय :
मुंगेर
मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-2 के रद्द विषयों की परीक्षा 5 एवं 7 अक्तूबर को ली जायेगी. जिसमें 27 अगस्त को रामधनी डिग्री भगत कॉलेज, संग्रामपुर में दूसरी पाली में आयोजित कला संकाय के एईसी-2 की रद्द परीक्षा अब 5 अक्तूबर को दूसरी पाली में होगी. जिसके लिए आरडीबी कॉलेज, संग्रामपुर में परीक्षा देने वाले दो कॉलेजों के विद्यार्थियों के लिए दो अलग-अलग परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जबकि 30 अगस्त को सभी केंद्रों पर साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के एसईसी-2 पर्सनालिटी डेवलपमेंट एंड कम्यूनिकेशन की रद्द परीक्षा 7 अक्तूबर को होगी.
परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि स्नातक सेमेस्टर-2 के दोनों रद्द परीक्षाओं की तिथि जारी कर दी गयी है. जिसमें 5 अक्तूबर को कला संकाय के एईसी-2 की परीक्षा होगी. जो दो केंद्रों पर होगी. इसमें एचएस कॉलेज, हवेली खड़गपुर के विद्यार्थी रामधनी डिग्री भगत कॉलेज, संग्रामपुर में परीक्षा देंगे. जबकि आरएस कॉलेज, तारापुर के विद्यार्थी एनएस कॉलेज, हवेली खड़गपुर में परीक्षा देंगे. वहीं 7 अक्तूबर को स्नातक सेमेस्टर-2 के साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के एसईसी-2 पर्सनालिटी डेवलपमेंट एंड कम्यूनिकेशन परीक्षा होगी. जो दो पालियों में ली जायेगी. जिसमें प्रथम पाली में सुबह 10 बजे से अपराह्न 1 बजे तक विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के एसईसी-2 की परीक्षा होगी. जबकि अपराह्न 2 से 5 बजे के बीच कला संकाय के एसईसी-2 की परीक्षा ली जायेगी. इसके लिए कुल 23 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है