9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमालपुर से हावड़ा के बीच चलेगी परीक्षा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन

पूर्व रेलवे ने लिया निर्णय

जमालपुरपूर्व रेलवे ने जमालपुर से हावड़ा के बीच दो ट्रिप परीक्षा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन 26 से 29 नवंबर के बीच चलेगी. जमालपुर स्टेशन प्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि 03072 डाउन जमालपुर-हावड़ा परीक्षा स्पेशल एक्सप्रेस 26 और 28 नवंबर को जमालपुर से हावड़ा के लिए रवाना होगी. जबकि हावड़ा से 03071 अप परीक्षा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 27 और 29 नवंबर को जमालपुर के लिए प्रस्थान करेगी. उन्होंने बताया कि परीक्षा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन जमालपुर से निर्धारित तिथि को संध्या 19:50 बजे गंतव्य के लिए रवाना होगी. जो रात्रि 20:03 बजे बरियारपुर, 20:21 बजे सुल्तानगंज, 20:34 बजे अकबरनगर, 21:01 बजे भागलपुर, 21:33 बजे घोघा, 21:43 बजे एकचारी, 21:52 बजे कहलगांव, 22:05 बजे शिवनारायणपुर, 22:18 बजे पीरपैंती, 22:32 बजे मिर्जाचौकी, रात्रि 23:00 बजे साहिबगंज जंक्शन, 23:35 बजे तीन पहाड़, मध्य रात्रि 12:11 बजे बरहरवा, रात्रि 12:45 बजे पाकुड़, रात्रि एक 5:00 बजे मुरारई, 1:30 बजे रामपुरहाट, 1:54 बजे सेठिया, 2:16 बजे बोलपुर शांतिनिकेतन, 3:09 बजे वर्धमान और प्रातः 5:25 बजे हावड़ा जंक्शन पहुंचेगी. वहीं हावड़ा जंक्शन से 03071 अप परीक्षा स्पेशल एक्सप्रेस संध्या 19:40 बजे जमालपुर के लिए रवाना होगी. जो 20:42 बजे वर्धमान, 21:36 बजे बोलपुर शांतिनिकेतन, 22:08 बजे सेथीया, रात्रि 22:44 बजे रामपुरहाट, 23:00 बजे मुरारई, रात्रि 23:33 बजे पाकुड़, मध्य रात्रि 12:52 बजे बरहरवा, 1:14 बजे तीन पहाड़, 2:05 साहिबगंज, 2:24 बजे मिर्जाचौकी, 2:37 बजे पीरपैंती, 2:49 बजे शिवनारायणपुर, 3:05 बजे कहलगांव, 3:16 बजे एकचारी, 3:25 बजे घोघा, 4:15 बजे भागलपुर, 4:46 बजे अकबरनगर, 4:58 बजे सुल्तानगंज, 5:21 बजे बरियारपुर और सुबह 6:15 बजे जमालपुर पहुंचेगी.

आज से सात जनवरी 25 तक दो ट्रेन रहेगी कैंसिल

जमालपुर. ईस्ट सेंट्रल रेलवे के गया रेलवे स्टेशन पर स्टेशन विकास कार्य चलने के कारण जमालपुर से गया के बीच चलने वाली दो जोड़ी ट्रेन 7 जनवरी 2025 तक कैंसिल रहेगी. पूर्व रेलवे कोलकाता के पीआरओ डी दत्त ने बताया कि इस दौरान 03615/03616 जमालपुर-गया-जमालपुर पैसेंजर ट्रेन तथा 05509/05510 जमालपुर-सहरसा-जमालपुर पैसेंजर 24 नवंबर से 7 जनवरी 2025 तक कैंसिल रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें