18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज दो केंद्रों पर होगी स्नातक सेमेस्टर-2 के एईसी-1 की परीक्षा

मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा शनिवार को दो केंद्रों पर सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-2 के कला संकाय के एईसी-2 की पुनर्परीक्षा ली जायेगी. इसमें एचएस कॉलेज, हवेली खड़गपुर तथा आरएस कॉलेज, तारापुर के विद्यार्थी शामिल होंगे

एचएस कॉलेज, हवेली खड़गपुर व आरएस कॉलेज, तारापुर के विद्यार्थी देंगे परीक्षा, प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा शनिवार को दो केंद्रों पर सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-2 के कला संकाय के एईसी-2 की पुनर्परीक्षा ली जायेगी. इसमें एचएस कॉलेज, हवेली खड़गपुर तथा आरएस कॉलेज, तारापुर के विद्यार्थी शामिल होंगे, क्योंकि 27 अगस्त को रामधनी भगत डिग्री कॉलेज, संग्रामपुर में दूसरे पाली में आयोजित उक्त विषय की परीक्षा को विश्वविद्यालय द्वारा स्थगित कर दिया गया था, जबकि 30 अगस्त को सभी केंद्रों पर साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के एसईसी-2 पर्सनालिटी डेवलपमेंट एंड कम्यूनिकेशन की रद्द परीक्षा 7 अक्तूबर को होगी. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि शनिवार को स्नातक सेमेस्टर-2 के कला संकाय के एईसी-2 की परीक्षा होगी. जो दो केंद्रों पर होगी. इसमें एचएस कॉलेज, हवेली खड़गपुर के विद्यार्थी रामधनी भगत डिग्री कॉलेज, संग्रामपुर में परीक्षा देंगे. जबकि आरएस कॉलेज, तारापुर के विद्यार्थी एनएस कॉलेज, हवेली खड़गपुर में परीक्षा देंगे, क्योंकि आरडीबी कॉलेज, संग्रामपुर में आयोजित उक्त विषय की परीक्षा को विश्वविद्यालय द्वारा पूर्व में रद्द कर दिया गया था. वहीं 7 अक्तूबर को स्नातक सेमेस्टर-2 के साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के एसईसी-2 पर्सनालिटी डेवलपमेंट एंड कम्यूनिकेशन परीक्षा होगी. जो दो पालियों में ली जायेगी. इसमें प्रथम पाली में सुबह 10 बजे से अपराह्न 1 बजे तक विज्ञान व वाणिज्य संकाय के एसईसी-2 की परीक्षा होगी. जबकि अपराह्न 2 से 5 बजे के बीच कला संकाय के एसईसी-2 की परीक्षा ली जायेगी, क्योंकि 30 अगस्त को सभी केंद्रों पर आयोजित उक्त विषय की परीक्षा को अपरिहार्य कारणों से रद्द कर दिया गया था. उन्होंने बताया कि परीक्षा की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. शनिवार को दोनों कॉलेज के विद्यार्थी अपने-अपने निर्धारित केंद्र में पूर्व के एडमिट कार्ड पर ही परीक्षा में शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें