Loading election data...

आज से 5 केंद्रों पर आरंभ होगी स्नातक पार्ट-1 बैकलॉग की परीक्षा

मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-1 बैकलॉग की परीक्षा शनिवार से आरंभ कर दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 13, 2024 6:38 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-1 बैकलॉग की परीक्षा शनिवार से आरंभ कर दी गयी है. समें 14 से 19 सितंबर के बीच ऑनर्स विषयों की परीक्षा होगी. परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय द्वारा 5 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जहां प्रतिदिन दो पालियों में ऑनर्स विषयों की परीक्षा होगी. इधर, परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि स्नातक पार्ट-1 बैकलॉग परीक्षा के लिये सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. परीक्षा को लेकर 5 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जहां 14 से 19 सितंबर तक प्रतिदिन दो पालियों में ऑनर्स विषयों की परीक्षा होगी. इसमें प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 से अपराह्न 1 बजे तक होगी. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 2 से शाम 5 बजे तक ली जायेगी. उन्होंने बताया कि ऑनर्स विषयों को दो अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version