Loading election data...

शारीरिक रूप से दिव्यांग एवं नेत्र दृष्टि से कमजोर दिव्यांगों की हुई जांच

जिला चिकित्सा पदाधिकारी के निर्देश पर प्रत्येक माह दिव्यांगता प्रमाणीकरण को लेकर शिविर लगाए जाने की संभावना है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 7:57 PM

दिव्यांगता प्रमाणीकरण शिविर में शारीरिक रूप से कमजोर 255 दिव्यांगों की हुई जांच, बनेगा यूडीआइडी कार्ड हवेली खड़गपुर ——————————- दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय, बिहार सरकार के निर्देशानुसार सोमवार को बुनियाद केंद्र खड़गपुर में दिव्यांगजनों के दिव्यांगता प्रमाणीकरण एवं यूआईडी कार्ड बनाने को लेकर एक दिवसीय शिविर लगाया गया. शिविर में प्रखंड के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के 255 दिव्यांगों के दिव्यांगता की जांच की गई. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ अखिलेश कुमार के नेतृत्व में आयोजित शिविर में मुंगेर से आये चिकित्सक डाॅ निरंजन कुमार, सीएचसी खड़गपुर के ईएनटी डाॅ रजनीश रंजन और नेत्र चिकित्सक डॉ अनुराग ने शारीरिक रूप से दिव्यांग एवं नेत्र दृष्टि से कमजोर लोगों की बारी-बारी से जांच की. डाॅ अखिलेश ने बताया कि शिविर में जिन लोगों की दिव्यांगता की जांच की गई है, उन्हें बाद में प्रमाण पत्र दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सा पदाधिकारी के निर्देश पर प्रत्येक माह दिव्यांगता प्रमाणीकरण को लेकर शिविर लगाए जाने की संभावना है. उन्होंने कहा कि इस शिविर में शारीरिक रूप से विकलांग एवं नेत्र दृष्टि से कमजोर 255 लोगों के दिव्यांगता की जांच की गई. शिविर में बीडीओ प्रियंका कुमारी, प्रखंड प्रमुख सीमा कुमारी, उप प्रमुख गौतम यादव, सामाजिक सुरक्षा के टीएससी नीरज कुमार मिश्रा, कुमार गौरव, स्वास्थ्य प्रबंधक उमेश कुमार, प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक नवल किशोर, चंदन कुमार, सुमित कुमार, पप्पू कुमार सहित स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version