14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

28 व 30 सितंबर को होगी एमयू के स्नातक सेमेस्टर-2 के रद्द परीक्षाएं, बनाये गये 23 केंद्र

मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा बीते दिनों अपरिहार्य कारणों से रद्द सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-2 के तीन विषयों के परीक्षा की तिथि दोबारा दे दी गयी है. जो 28 सितंबर से 23 केंद्रों पर होगी.

पूर्व में अपरिहार्य कारणों से विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा को किया गया था रद्द, प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा बीते दिनों अपरिहार्य कारणों से रद्द सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-2 के तीन विषयों के परीक्षा की तिथि दोबारा दे दी गयी है. जो 28 सितंबर से 23 केंद्रों पर होगी. वहीं इसके लिये परीक्षा विभाग द्वारा सूचना जारी कर दी गयी है. परीक्षा नियंत्रक डॉ. अमर कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक सेमेस्टर-2 के 27 अगस्त को दूसरी पाली में आयोजित कला संकाय के एईसी-2 तथा 30 अगस्त को आयोजित साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के एसईसी-2 पर्सनालिटी डेवलपमेंट एंड कम्यूनिकेशन परीक्षा को अपरिहार्य कारणों से रदद् कर दिया गया था. इसे लेकर 7 सितंबर को विश्वविद्यालय द्वारा सूचना जारी कर दी गयी थी. वहीं रद्द परीक्षाओं के लिये विश्वविद्यालय द्वारा दोबारा तिथि जारी कर दी गयी है. इसमें 28 से 30 सितंबर के बीच सभी रद्द परीक्षाएं होगी. इसमें 28 सितंबर को दूसरी पाली में अपराह्न 2 से 5 बजे के बीच कला संकाय के एईसी-2 इनवाइरोमेंटल साइंस विषय की परीक्षा ली जायेगी, जबकि 30 सितंबर को प्रथम पाली में सुबह 10 बजे से अपराह्न 1 बजे के बीच साइंस एवं कॉमर्स संकाय के एसईसी-2 तथा दूसरी पाली में अपराह्न 2 से 5 बजे के बीच कला संकाय के एसईसी-2 विषय की परीक्षा ली जायेगी. उन्होंने बताया कि परीक्षा को लेकर कुल 23 केंद्र बनाये गये हैं. वहीं दोनों परीक्षाएं विद्यार्थी अपने पूर्व के एडमिट कार्ड पर ही देंगे. इसके लिये कोई नया एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जायेगा.

इन केंद्रों पर होगी परीक्षा

परीक्षा केंद्र इन कॉलेजों के विद्यार्थी देंगे परीक्ष

आरडी एंड डीजे कॉलेज, मुंगेर एसबीएन कॉलेज, गढ़ीरामपुर

एसबीएन कॉलेज, गढ़ीरामपुर बीआरएम कॉलेज, मुंगेर, जमालपुर कॉलेज, जमालपुर,

एचएस कॉलेज, हवेली खड़गपुर, आरएस कॉलेज, तारापुर

बीआरएम कॉलेज, मुंगेर जेआरएस कॉलेज, जमालपुर

जमालपुर कॉलेज, जमालपुर जेएसएस कॉलेज, मुंगेर

जेआरएस कॉलेज, जमालपुर आरडी एंड डीजे कॉलेज, मुंगेर

आरएस कॉलेज, तारापुर आरडीबी कॉलेज, संग्रामपुर

महिला कॉलेज, बड़हिया इंटरनेशनल कॉलेज, घोसैठ

इंटरनेशनल कॉलेज, घोसैठ आरलाल कॉलेज, लखीसराय, केएसएस कॉलेज, लखीसराय

पीपीवाई कॉलेज, चकाई डा. अरविंद कुमार कॉलेज, विशनपुर, डीएसएम कॉलेज, झाझा

डॉ अरविंद कॉलेज, विशनपुर पीपीवाई कॉलेज, चकाई

एसएई कॉलेज, जमुई गंगा देवी मेमोरियल कॉलेज, सुदामपुर, जमुई

केकेएम कॉलेज, जमुई एसपीएसडब्लू कॉलेज, जमुई

गंगा देवी कॉलेज, सुदामपुर केकेएम कॉलेज, जमुई

आरलाल कॉलेज, लखीसराय बीएनएम कॉलेज, बड़हिया, महिला कॉलेज, बड़हिया

सीएनबी कॉलेज, हथियामा आरडी कॉलेज, शेखपुरा

एसकेआर कॉलेज, बरबीघा एसएस कॉलेज, मेहुस

डीआरएस कॉलेज, सिकंदरा एसके कॉलेज, लोहंडा

आरडी कॉलेज, शेखपुरा सीएनबी कॉलेज, हथियामा, एसजीएसएम कॉलेज, शेखपुरा, एसकेआर कॉलेज, बरबीघा

एसके कॉलेज, लोहंडा धनराज सिंह कॉलेज, सिकंदरा

कोशी कॉलेज, खगड़िया महिला कॉलेज, खगड़िया, केएमडी कॉलेज, परबत्ता, केडीएस कॉलेज, गोगरी

बीएड कॉलेज, खगड़िया एमएस कॉलेज, अलौली, कोशी कॉलेज, खगड़िया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें