पनसाय बड़ी पोखर की खुदाई का कार्य बंद, नापी कल

जल जीवन हरियाली योजना के तहत मकवा पंचायत के पनसाय गांव में लघु सिंचाई विभाग द्वारा जल संचय को लेकर बड़ी पोखर में खुदाई एवं आउटलेट बनाने का कार्य विगत एक सप्ताह से बंद है

By Prabhat Khabar News Desk | May 26, 2024 7:50 PM

असरगंज . जल जीवन हरियाली योजना के तहत मकवा पंचायत के पनसाय गांव में लघु सिंचाई विभाग द्वारा जल संचय को लेकर बड़ी पोखर में खुदाई एवं आउटलेट बनाने का कार्य विगत एक सप्ताह से बंद है. अंचल कार्यालय के आदेश पर स्थानीय थाना पुलिस द्वारा निर्माण कार्य रोका जाना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस संबंध में सीओ उमेश शर्मा ने बताया कि पनसाय गांव के करीब एक दर्जन किसानों ने तालाब में अपनी रैयत जमीन होने का दावा करते हुए आपत्ति किया था. जिसकी नापी आगामी 28 मई को कराई जाएगी. इसके उपरांत अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी. मालूम हो कि अंचल कार्यालय के आदेश पर निर्माण कार्य रोके जाने पर लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता अर्जुन प्रसाद सिंह ने थानाध्यक्ष शिव अमित प्रकाश कौशिक को अमर्यादित भाषा का उपयोग करते हुए देख लेने की धमकी भी दी थी. जिसे लेकर थानाध्यक्ष ने सहायक अभियंता पर थाने में प्राथमिक भी दर्ज की थी और इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी थी.

विद्यालय में की जा रही बोरिंग में बरती जा रही अनियमितता

असरगंज. प्रखंड क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में बच्चों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने को लेकर विद्यालय परिसर में किए जा रहे समरसिबल बोरिंग में लगातार अनियमिता की खबर आ रही है. मामला मकवा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय चौधरी टोला मकवा का है. जहां समरसिबल के बोरिंग में पाइप लोडिंग के दौरान ग्रेवल की जगह बालू का कंकड़ दिए जा रहा था. वहीं बोरिंग प्लांट पर कार्य कर रहे मजदूर रामविलास सिंह ने बताया कि वेंडर सागर हार्डवेयर द्वारा ग्रेबुल एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराया जा रहा है. ग्रामीण दिनेश यादव एवं कुंदन सहित अन्य ने बताया कि बोरिंग में घटिया क्वालिटी का पाइप दिया गया है. साथ ही ग्रेबुल की जगह बालू के मोटे कंकर बोरिंग में डाले जा रहे हैं. कार्यस्थल पर जांच करने कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचते हैं. जिसके कारण वेंडर द्वारा मनमानी की जा रही है और बोरिंग में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version