मुंगेर. जिले के तारापुर व मुंगेर उत्पाद थाना पुलिस द्वारा शराब मामले में जब्त 144 छोटे-बड़े वाहनों की नीलामी 10 जनवरी को की जायेगी. वाहनों की नीलामी समाहरणालय सभाकक्ष या सहायक आयुक्त मद्यनिषेद्य कार्यालय में होगी. सहायक आयुक्त मद्यनिषेद्य मुंगेर विकेश कुमार ने बताया कि यदि कोई वाहन मालिक वाहन को जुर्माना देकर मुक्त कराने के इच्छुक हैं, तो वो अपना आवेदन प्रपत्र 4 में भरकर 31 दिसंबर तक सहायक आयुक्त मद्यनिषेद्य मुंगेर कार्यालय में जमा कर सकते हैं. नीलामी होने वाले वाहनों में 60 स्क्रैप वाहन भी शामिल हैं. नीलाम होने वाले सभी वाहन विभिन्न थानों में रखे हैं. कई साल बाद उत्पाद थाना द्वारा शराब मामलों में जब्त वाहनों की नीलामी होने के बाद थाना परिसर भी पुराने व कबाड़ हो चुके वाहनों से मुक्त हो सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है