जनता दरबार में चार मामलों का हुआ निष्पादन
भूमि विवाद को लेकर शनिवार को प्रखंड थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया.
हवेली खड़गपुर. भूमि विवाद को लेकर शनिवार को प्रखंड थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता सीओ संतोष कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने की. इस दौरान जमीन विवाद से संबंधित समस्या को सुनते हुए चार मामले को निष्पादित किया गया. वहीं शनिवार को दो मामलों का आवेदन प्राप्त हुआ. जबकि शेष पुराने मामलों में वादियों को अगले शनिवार को जनता दरबार में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया. मौके पर राजस्व कर्मचारी संतोष यादव सहित कई अंचल कर्मी व फरियादी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है