तारापुर/हवेली खड़गपुर/असरगंज. जमीनी विवाद संबंधी मामलों के निष्पादन को लेकर जिले के विभिन्न थानाें में जनता दरबार लगाया गया. जहां सीओ एवं थानाध्यक्ष की उपस्थिति में दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता कराते हुए तीन मामलों का निष्पादन किया गया. वहीं त्रुटिपूर्ण कागजात एवं एक पक्ष के अनुपस्थित रहने के कारण नोटिस जारी कर अगले शनिवार को लगने वाले जनता दरबार में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया.
तारापुर :
भूमि विवाद मामले के निपटारे को लेकर तारापुर सीओ संतोष कुमार व थानाध्यक्ष राजकुमार ने तारापुर थाना भवन परिसर में जनता दरबार लगाया. जहां पूर्व के तीन मामलें की सुनवाई की गयी. वादी एवं प्रतिवादी द्वारा विवादित भूमि से संबंधित पेश किये गये दस्तावेज में त्रुटि रहने के कारण एक भी मामले का निष्पादन नहीं हो सका. सीओ ने कहा कि कागजात में त्रुटि, प्रतिवादी द्वारा समय मांगने व आपसी सहमति नहीं बनने के कारण एक भी मामले का निपटारा नहीं किया जा सका. सभी वादी एवं प्रतिवादी को अगले शनिवार को लगने वाले जनता दरबार में उपस्थित होने का नोटिस जारी किया गया. जबकि जनता दरबार में एक नये मामले प्रतिवेदित किये गये.हवेली खड़गपुर :
जमीनी विवाद मामले को सुलझाने के लिए खड़गपुर थाना परिसर में जनता दरबार लगाया गया. जनता दरबार में सीओ संतोष कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा की उपस्थिति में जमीन विवाद से संबंधित समस्या को सुनते हुए दो मामलों का निष्पादन किया गया. जबकि दो फरियादी ने जनता दरबार में मामला लाया. नए तथा पूर्व के बचे मामलों मे से दो मामले का निष्पादन किया गया. जबकि पुराने मामलों की सुनवाई के लिए अगली तिथि निर्धारित की गई. मौके पर राजस्व कर्मचारी संतोष यादव सहित अंचल कर्मी मौजूद थे.असरगंज :
भूमि विवाद संबंधी मामले के निबटारे को लेकर असरगंज थाना परिसर में सीओ उमेश शर्मा की उपस्थिति में जनता दरबार लगाया गया. मौके पर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार राय एवं अंचल निरीक्षक अभय कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे. जनता दरबार में कुल तीन मामलों की सुनवाई की गयी. जिसमें एक मामले का निष्पादन किया गया. सुनवाई के दौरान मिर्जापुर गांव के शंभू पासवान एवं कन्हाई मोदी के बीच उत्पन्न विवाद को दोनों के बीच आपसी सहमति बनाकर निष्पादन किया गया. वहीं नगर पंचायत अंतर्गत मारवाड़ी टोला निवासी पवन शर्मा एवं रंजीत शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, विक्की शर्मा के विवाद में द्वितीय पक्ष को नोटिस किया गया. जबकि तारापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनपुर निवासी शिवम सिंह एवं दाढा निवासी संजय कुमार पाठक के विवाद का नया मामला दर्ज किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है