14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

munger news : प्रमंडलस्तरीय उद्यान प्रदर्शनी में 192 कृषकों के 290 उत्पादों की लगी प्रदर्शनी

इंडोर स्टेडियम में आयोजित की गयी प्रमंडलीय उद्यान प्रदर्शनी, आयुक्त ने किया उद्घाटन

मुंगेर. इंडोर स्टेडियम में बुधवार को प्रमंडल स्तरीय उद्यान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें मुंगेर प्रमंडल के सभी छह जिला मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई, बेगूसराय व खगड़िया के 192 किसानों ने अपने-अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगायी. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर जिलाधिकारी मुंगेर अवनीश कुमार सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे. इस प्रदर्शनी में फल, फूल, सब्जी, शहद, पान व मशरूम सहित कुल 14 वर्ग के 47 शाखा अंतर्गत मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई, बेगूसराय व खगड़िया जिले के गुल 192 कृषकों से 290 प्रदर्श प्राप्त किया किया गया. बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर भागलपुर के नामित वैज्ञानिकों के निर्णायक दल द्वारा प्रथम 45, द्वितीय 44 तृतीय 45 पुरस्कार के लिए किसानों के प्रदर्श का चयन किया गया. प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार विजेता को क्रमशः तीन हजार, दो हजार एवं पंद्रह सौ रूपय मात्र पुरस्कार राशि कृषकों के बैंक खाता में हस्तांतरित किया जायेगा. जबकि पुरस्कार वितरण समारोह में पुरस्कृत कृषकों को प्रमाण-पत्र दिया गया. साथ ही सर्वाधिक पुरस्कार विजेता को श्रेष्ठ घोषित कर पांच हजार रुपये पुरस्कार स्वरूप दिया जायेगा. इस अवसर पर तकनीकी कार्यक्रम का आयोजन कर कृषकों को नवीनतम तकनीकी तथा योजना से संबंधित आवश्यक जानकारी दी गयी. साथ ही स्टॉल के माध्यम से प्रमंडल अन्तर्गत उत्कृष्ठ उत्पादों को प्रदर्शित किया गया. जिसका अवलोकन लोगों ने किया. मौके पर कृषि से जुड़े सभी पदाधिकारी, कृषि विज्ञान केंद्र मुंगेर के कृषि वैज्ञानिक सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें