फिजिक्स व इकोनॉमिक्स के नवनियुक्त सहायक प्राध्यापकों के दिव्यांग व अनुभव प्रमाण पत्रोंं की होगी जांच
जिसकी जांच कुलसचिव अपने द्वारा कर इसकी सूचना आयोग को देंगे.
– बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा विश्वविद्यालय को भेजा गया है पत्र मुंगेर मुंगेर विश्वविद्यालय में बीते दिनों फिजिक्स व इकोनॉमिक्स विषयों में योगदान देने वाले तीन-तीन नवनियुक्त सहायक प्राध्यापकों के दिव्यांग तथा अनुभवन प्रमाण पत्रों की जांच होगी. जिसके लिये बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा विश्वविद्यालय के कुलसचिव को पत्र भेजकर दस्तावेजों की जांच करने का निर्देश दिया गया है. डिप्टी रजिस्ट्रार डा. अंशु कुमार राय ने बताया कि बीते दिनों विश्वविद्यालय में फिजिक्स में 14 तथा इकोनॉमिक्स विषय में 14 सहायक प्राध्यापकों ने योगदान दिया है. जिसकी नियुक्ति बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा किया गया है. वहीं आयोग द्वारा पत्र भेजा गया है. जिसमें दिव्यांग तथा अनुभव प्रमाण पत्रों के आधार पर योगदान देने वाले फिजिक्स के तीन तथा इकोनॉमिक्स के तीन सहायक प्राध्यापकों के दिव्यांग तथा अनुभव प्रमाण पत्र की जांच करने का निर्देश आयोग द्वारा दिया गया है. जिसमें कहा गया है कि इस प्रकार की सूचना मिल रही है कि कई नवनियुक्त सहायक प्राध्यापकों द्वारा गलत दिव्यांग एवं अनुभव प्रमाण दिया गया है. जिसकी जांच कुलसचिव अपने द्वारा कर इसकी सूचना आयोग को देंगे. उन्होंने बताया कि यह पत्र सभी विश्वविद्यालय को भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है