एपीएचसी बंगलवा की चिकित्सक व दो एएनएम से स्पष्टीकरण, तीन दिनों के वेतन पर रोक
धरहरा प्रखंड के बंगलवा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 18 अक्तूबर को चिकित्सक और एएनएम के अनुपस्थित रहने व अगले दिन की उपस्थिति एक दिन पहले बनाने के मामले में सीएस द्वारा चिकित्सक और दोनों एएनएम से स्पष्टीकरण पूछा गया है.
धरहरा. धरहरा प्रखंड के बंगलवा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 18 अक्तूबर को चिकित्सक और एएनएम के अनुपस्थित रहने व अगले दिन की उपस्थिति एक दिन पहले बनाने के मामले में सीएस द्वारा चिकित्सक और दोनों एएनएम से स्पष्टीकरण पूछा गया है. साथ ही 3 दिन के वेतन पर रोक लगा दी गयी है. बता दें कि अपने 19 अक्तूबर के अंक में प्रभात खबर द्वारा अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र बंगलवा में चिकित्सक 18 अक्तूबर के साथ ही एडवांस में 19 अक्तूबर बना दी उपस्थिति शीर्षक से खबर प्रकाशित की गयी थी. जिसमें केंद्र पर तैनात आयुष चिकित्सक डा. पूनमलता तथा दो एएनएम माधुरी कुमारी और सरस्वती कुमारी के अनुपस्थित रहने तथा 18 अक्तूबर को ही 19 अक्तूबर का उपस्थिति केंद्र पर मौजूद उपस्थिति पंजी में दर्ज किये जाने का मामला सामने लाया गया था. साथ ही केंद्र पर चिकित्सक व कर्मियों की लापरवाही के कारण लोगों को हो रही परेशानी को भी प्रमुखता से उठाया गया था. इसके बाद मामले में सीएस द्वारा संबंधित चिकित्सक और एएनएम से स्पष्टीकरण पूछा गया है. साथ ही तीनों के 3 दिन के वेतन पर रोक लगा दिया गया है.
चिकित्सक व एएएनएम के 3 दिन के वेतन पर रोक
सीएस द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि 18 अक्तूबर को अपराह्न 2 बजे स्थानीय ग्रामीणों तथा पत्रकार द्वारा अवगत कराया गया कि संस्थान में न तो कोई चिकित्सक है और न ही कोई स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित है. विदित हो कि संस्थान पूर्वाह्न 9 बजे से अपराह्न 5 बजे तक संचालित होना है. इसके बावजूद समयपूर्व संस्थान से प्रस्थान कर जाना तथा अगले कार्य दिवस का उपस्थिति दर्ज कर लेना मनमाने कार्य व अनुशासनहीनता का प्रतीत है. इसे लेकर डॉ पूनमलता, एएनएम माधुरी कुमारी तथा सरस्वती कुमारी अपना-अपना स्पष्टीकरण अद्योहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही कार्यहीन को लेकर माह अक्तूबर के 3 दिनों के वेतन निकासी पर तत्काल प्रभाव से रोक लगायी जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है