महादलित समुदाय के लिए चल रही योजनाओं की हुई समीक्षा, चार विकास मित्र से स्पष्टीकरण

महादलित समुदाय के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा के लिए शुक्रवार को प्रखंड कल्याण पदाधिकारी विनोद कुमार ने विकास मित्रों के साथ बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | October 18, 2024 11:12 PM

धरहरा. महादलित समुदाय के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा के लिए शुक्रवार को प्रखंड कल्याण पदाधिकारी विनोद कुमार ने विकास मित्रों के साथ बैठक की. बैठक में महादलित टोला में शैक्षणिक उत्थान हेतु जमीनी स्तर पर शिक्षा के प्रचार-प्रसार करने हेतु विकास मित्रों को निर्देश दिया गया. साथ ही कार्य में लापरवाही बरतने वाले चार विकास मित्रों से स्पष्टीकरण पूछा गया. अतिथि के रूप में आजिमगंज पंचायत के शिक्षासेवी सुमन को आमंत्रित किया गया था जो पंचायत में अनुसूचित जाति व जनजाति समुदाय के बच्चों को निःशुल्क ट्यूशन पढ़ा कर शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने भी अपने अनुभव को साझा किया. बैठक में विकास मित्रों को शिक्षा के अलावा विकास रजिस्टर अपडेट करने व टोला में घूम कर वंचित परिवारों को योजना का लाभ दिलाने, सामाजिक सुरक्षा, मुलभूत सुविधा से वंचित योग्य लाभुकों का संबंधित विभाग में आवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया. वहीं कार्य में लापरवाही बरतने वाले चार पंचायत विकास मित्रों से स्पष्टीकरण पूछा गया और चौबीस घंटे के अंदर डाटा सुधार करने को कहा गया. मौके पर समन्वयक श्याम कुमार, सविता कुमारी, द्रोपदी कुमारी, सोनी कुमारी, सुनील मांझी, उषा कुमारी, राहुल कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version