सदर अस्पताल ओपीडी इंचार्ज और एक्सरे एजेंसी से स्पष्टीकरण
ओपीडी इंचार्ज रेणु कुमारी से अवैध रूप से राशि लिये जाने को लेकर स्पष्टीकरण पूछा गया है.
मुंगेर सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन कुमार द्वारा ओपीडी इंचार्ज से रैबिज इंजेक्शन देने को लेकर मरीज से 20 रूपये मांगने तथा अस्पताल में पीपीई मोड में संचालित एक्स-रे एजेंसी से भव्या एप पर इंट्री नहीं करने को लेकर स्पष्टीकरण पूछा गया है. जिसमें दोनों से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब देने का निर्देश दिया गया है. अस्पताल प्रबंधक मो. तौसिफ हसनैन ने बताया कि कि सदर अस्पताल ओपीडी में इलाज के लिये पहुंचे निरंजन कुमार नाम के मरीज द्वारा ओपीडी इंचार्ज रेणु कुमारी पर कुत्ता काटने के बाद लगाये जाने वाले रैबिज इंजेक्शन लगाने को लेकर 20 रूपये मांगने का आरोप लगाया गया था. जिसकी शिकायत भी अस्पताल प्रबंधन से की गयी. जिसे लेकर ओपीडी इंचार्ज रेणु कुमारी से अवैध रूप से राशि लिये जाने को लेकर स्पष्टीकरण पूछा गया है. वहीं अस्पताल में पीपीई मोड में संचालित एक्स-रे जांच केंद्र एजेंसी अनिकरा फाउंडेशन से भव्या एप पर इंट्री नहीं करने को लेकर स्पष्टीकरण पूछा गया है. जिसमें कहा गया है कि राष्ट्रीय कार्यक्रम भव्या एप पर मरीजों के जांच की इंट्री नहीं की जा रही है. जो उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना है. जबकि बीते दिनों सिविल सर्जन के निरीक्षण के दौरान ही इसे लेकर निर्देश दिया गया था. जिसके बावजूद भव्या एप इंट्री में लापरवाही बरती जा रही है. जो राष्ट्रीय कार्यक्रम के क्रियान्वयन में बाधक है. जिसे लेकर एजेंसी से स्पष्टीकरण पूछा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है