कार्रवाई : धरहरा के स्वास्थ्य प्रबंधक व असरगंज के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से स्पष्टीकरण

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर मासूमगंज के सीएचओ व कर्मियों के जून माह के 10 दिनों के वेतन पर रोक

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 11:01 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर. 13 जून को धरहरा प्रखंड में स्वास्थ्य प्रबंधक के विलंब से अपने कार्यस्थल पर आने व असरगंज प्रखंड के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, मासूमगंज बंद रहने पर सिविल सर्जन ने बड़ी कार्रवाई की है. इसमें धरहरा प्रखंड के स्वास्थ्य प्रबंधक राजेश कुमार सिंह तथा असरगंज प्रखंड में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बंद रहने के कारण असरगंज के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ निरंजन कुमार से स्पष्टीकरण पूछा गया है. वहीं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर मासूमगंज के सीएचओ व कर्मियों के जून माह के 10 दिनों के वेतन पर रोक लगा दी गयी है. विदित हो कि प्रभात खबर द्वारा 14 जून के अंक में अपराह्न 12.30 बजे सीएचसी पहुंचे धरहरा के स्वास्थ्य प्रबंधक शीर्षक से खबर प्रकाशित की गयी. इसे लेकर सिविल सर्जन द्वारा धरहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य प्रबंधक राजेश कुमार सिंह से स्पष्टीकरण पूछा गया है. सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि खबर से स्पष्ट होता है कि धरहरा प्रखंड अंतर्गत संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अनुश्रवण एवं निरीक्षण की व्यवस्था का अभाव है. जो स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दिये गये निर्देश का अवहेलना का प्रतीक है. ऐसे में स्वास्थ्य प्रबंधक को पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर अपना स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है. एचडब्लूसी मासूमगंज के सीएचओ व कर्मी पर भी कार्रवाई इधर प्रभात खबर द्वारा 14 जून को अपने अंक में असरगंज प्रखंड में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, मासूमगंज बंद रहने के कारण 12 बजे तक स्वास्थ्य केंद्र में लटका रहा ताला, बिना इलाज कराये लौटे मरीज शीर्षक से खबर प्रकाशित की गयी थी. इसे लेकर सिविल सर्जन द्वारा असरगंज के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ निरंजन कुमार से स्पष्टीकरण पूछा गया है, जबकि एचडब्लूसी मासूमगंज के सीएचओ व कर्मियों के जून माह के 10 दिनों के वेतन पर रोक लगा दी गयी है. सिविल सर्जन ने बताया कि मामले को लेकर असरगंज के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछा गया है. जबकि संबंधित एचडब्लूसी के सभी कर्मियों के जून माह के 10 दिनों के वेतन पर रोक लगा दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version