12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर के अंदर तहखाना में चल रही मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन, धंधेबाज फरार

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुबारकचक बगीचा में मिनीगन फैक्ट्री संचालन की सूचना पर पुलिस ने रविवार की शाम मो मिस्टर के घर छापेमारी कर मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन किया और वहां से एक अर्द्धनिर्मित पिस्तौल व हथियार बनाने के कई उपकरण बरामद किये

प्रतिनिधि, मुंगेर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुबारकचक बगीचा में मिनीगन फैक्ट्री संचालन की सूचना पर पुलिस ने रविवार की शाम मो मिस्टर के घर छापेमारी कर मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन किया और वहां से एक अर्द्धनिर्मित पिस्तौल व हथियार बनाने के कई उपकरण बरामद किये. हालांकि, धंधेबाज फरार होने में सफल रहा. बताया गया कि पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद के निर्देश पर जिला आसूचना इकाई के एवं मुफस्सिल थाना पुलिस ने मुबारकचक बगीचा में मो मिस्टर के घर पर छापेमारी की. छापेमारी की भनक लगने पर धंधेबाज मो मिस्टर भागने में सफल रहा. इस दरम्यान पुलिस ने जब घर की तलाशी ली तो घर के नीचे तहखाना में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ. जहां हथियार बनाने के कई उपकरण, बेस मशीन के अलावा एक अर्द्धनिर्मित पिस्तौल भी बरामद हुआ. मुफस्सिल थानाध्यक्ष विवेक राज फिलहाल छापेमारी जारी रहने की बात कहते हुए बताया कि इस संबंध में मो मिस्टर के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. फिलहाल पुलिस मो मिस्टर की गिरफ्तारी के लिए उसके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें