प्रतिनिधि, मुंगेर. 31 अगस्त को सदर अस्पताल के नेत्र विभाग में एक नाबालिग के साथ छेड़छाड़ मामले में सीएस ने संज्ञान लेने हुए आरोपित नेत्र सहायक को संग्रामपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया, जबकि मामले की जांच के लिये तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. सीएस डॉ विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले को लेकर पीड़िता द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया था, लेकिन उक्त तिथि में नेत्र विभाग में तैनात चिकित्सक डॉ किष्टो द्वारा दिये गये सूचना व अखबारों में प्रकाशित खबर के आधार पर मामले की जांच के लिये तीन सदस्यीय कमेटी बनायी गयी है. इसमें डॉ अरविंद कुमार, डॉ के रंजन तथा डॉ ध्रुव कुमार को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है. इसके अतिरिक्त मामले में नेत्र विभाग में तैनात नेत्र सहायक विकास कुमार को सदर अस्पताल से हटाकर संग्रामपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. बता दें कि 31 अगस्त को एक नाबालिग की नानी द्वारा नेत्र विभाग में कार्यरत नेत्र सहायक विकास कुमार पर उसकी नातिन के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था. साथ ही इस दौरान विभाग में लगभग एक घंटे तक हंगामे की स्थिति भी बनी रही थी. जबकि घटना के बाद से नेत्र सहायक विभाग से फरार हो गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है