जाली नोट चलाने वाला गिरोह सक्रिय, दो दुकानों पर एक ही नंबर का मिला नोट
जाली नोट चलाने वाला गिरोह सक्रिय, दो दुकानों पर एक ही नंबर का मिला नोट
बरियारपुर. बरियारपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों जाली नोट चलाने वाला गिरोह सक्रिय है. व्यवसायी जाली नोट को नहीं पकड़ पा रहे हैं और आर्थिक नुकसान उठा रहे हैं. माना जा रहा है कि जाली नोट चलाने वाला गिरोह शाम के समय अंधेरे का फायदा उठाकर भीड़-भाड़ वाले दुकानों को अपना निशाना बना रहा है. गिरोह इतना शातिर है कि 100 रुपये का नये एवं पुराने नोट का जाली नोट बनाकर बरियारपुर बाजार में खपा रहा है. नोटर का नंबर भी सेम टू सेम बताया जा रहा है. दो जगहों पर ऐसा मामला सामने आया है. पहला मामला ब्रह्मस्थान स्थित कारू के झालमुढ़ी के दुकान पर शाम के समय इस गिरोह के सदस्यों ने झालमुढ़ी खाने के बाद जाली नोट चलाया. नोट देखने से असली नोट ही प्रतीत होता है. दुकान पर भीड़भाड़ होने के कारण दुकानदार भी नोट को असली व नकली की पहचान नहीं कर पा रहे हैं. दूसरा मामला गांधीपुर स्थित एक मिठाई दुकानदार मुकेश साह के साथ हुआ. इस दुकान में भी भीड़ के समय कुछ लोग समान लिये और जाली नोट देकर चले गये. झालमुढ़ी व मिठाई की दुकान पर जो जाली नोट दिया गया है दोनों का नंबर सेम है. जिसका नंबर 6NM644354 है. फिलहाल 100 रुपये का जाली नोट चलने का मामला सामने आ रहा है. हो सकता है कि अन्य नोट को भी बरियारपुर के बाजार में खपाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है