मृतक के परिजनों को मिला मुख्यमंत्री पारिवारिक एवं कबीर अंत्येष्टि योजना का लाभ
मृतक के परिजनों को मिला मुख्यमंत्री पारिवारिक एवं कबीर अंत्येष्टि योजना का लाभ
हवेली खड़गपुर. सड़क दुर्घटना में मौत के शिकार हुए चार मृत बरातियों के परिजनों को प्रशासनिक स्तर पर मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना एवं कबीर अंत्येष्टी योजना के तहत लाभ दिया गया. जबकि मरने वालों में दो बराती पश्चिम बंगाल के थे. जिसके कारण उनको लाभ नहीं दिया जा सका. प्रशासनिक स्तर पर आश्वासन दिया कि सरकारी स्तर पर मिलने वाला अन्य मुआवजा का लाभ भी उन लोगों को दिलाया जायेगा. बताया जाता है कि खड़गपुर के गोबड्डा से बरात भागलपुर के पिरपैंती के लिए निकली थी. लेकिन सड़क हादसे में छह बरातियों की मौत हो गयी. जिसमें चार बराती पंकज कुमार (35), अभिषेक कुमार (6), संचित कुमार उर्फ मुखिया (17) एवं सत्यम मंडल उर्फ छोटू (30) भी शामिल थे. चारों मृतकों के परिजनों को प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रियंका कुमारी एवं अंचलाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20-20 हजार का चेक दिया. जबकि कबीर अंत्येष्टि योजना के अंतर्गत संबंधित पंचायत के मुखिया द्वारा तीन-तीन हजार की मदद मृतक के परिजनों को दी गयी. बीडीओ व सीओ ने मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में प्रशासन आपके साथ है. उन्होंने प्रशासन द्वारा हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया है. इधर बिहार के निवासी नहीं होने के कारण पश्चिम बंगाल के रहने वाले दो मृतकों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है