प्रभारी एचएम को दी गयी विदाई
प्लस टू रामलखन सिंह यादव उच्च उच्च विद्यालय महुली शंकरपुर के प्रभारी एचएम संजय कुमार मिश्रा के सेवानिवृत्ति पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
मुंगेर. प्लस टू रामलखन सिंह यादव उच्च उच्च विद्यालय महुली शंकरपुर के प्रभारी एचएम संजय कुमार मिश्रा के सेवानिवृत्ति पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता शिक्षक संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष नरेश कुमार और संचालन रवि शंकर पांडेय व अरूण कुमार सिंह ने किया. विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं की ओर से सेवानिवृत्ति पर उन्हें बुके और शॉल सहित अन्य उपहार देकर अश्रुपूर्ण विदाई दी. सेवानिवृत्त प्रभारी एचएम ने कहा कि इस विद्यालय परिवार के बीच रहकर कार्य करने में काफी अच्छा लगा. कार्य संचालन में सबों का सहयोग भी काफी सराहनीय रहा. सबों के सहयोग के आधार पर ही मैंने विद्यालय में लगातार 2007 से लेकर 2024 तक योगदान देते हुए एक अच्छा वातावरण में बच्चों को शिक्षा देने का काम किया. साथ ही मुझे बहुत कुछ सीखने का मौका भी मिला. उन्होंने शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि विद्यालय के माहौल को बरकरार बनाकर बच्चों को बेहतर शिक्षा दे. आपका कार्य ही आपकी पहचान होगी. मौके पर बंटी कुमार, वकील राम, अनिरुद्ध कुमार, इन्द्रदेव प्रसाद यादव, अनिता कुमारी, अर्चना कुमारी, मनीषा कुमारी, बाहमणी हंसदा, संजय कुमार सिन्हा, नरेश कुमार, राहुल कुमार, सुमन कुमार, विधान कुमार सहित अभिभावक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है