22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनसीसी कैडेट्स को दी गयी विदाई

बीआरएम कॉलेज में शनिवार को एनसीसी कैडेट्स के लिये विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई.

मुंगेर. बीआरएम कॉलेज में शनिवार को एनसीसी कैडेट्स के लिये विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई. विदाई कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के प्राचार्य डॉ अजीत कुमार ठाकुर द्वारा विद्यालयों की उपलब्धियां एवं आगामी परीक्षाओं में शत प्रतिशत व उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए शुभकामनाएं दी गयी. डॉ कंचन गुप्ता, डॉ निर्मला देवी, एएनओ लेफ्टिनेंट कुमारी नेहा, डॉक. शोभा राज ,उज्जवल कुमार, सौरभ बिरला ,अमरेश कुमार एवं अन्य ने कैडेट्स को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी एवं मार्गदर्शित किया. कैडेट्स ने अपने उद्बोधन के दौरान अपने कॉलेज के शिक्षकों की मेहनत एवं लगन की प्रशंसा करते हुए एएनओ लेफ्टिनेंट कुमारी नेहा से अत्यधिक प्रभावित होने की बात कही गई. विदाई समारोह में कैडेट्स द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई. जिसमे हमारे देश की वीरांगना व स्वतंत्रता सेनानी झांसी की रानी के झलक देखने मिले, जिसके गाने के बोल थे, भाग फिरंगी भाग तथा बिहार के संस्कृति को दर्शाने वाली लोकनृत्य आज मिथिला नगरिया जैसे मनमोहक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी. कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के जूनियर कैडेट्स ने अपने सीनियर कैडेट्स के माथे पर रोली तिलक लगाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें विदाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें