मुंगेर आरडी एंड डीजे कॉलेज के एलटी-1 में शुक्रवार को सत्र 2023-25 पीजी सेमेस्टर-2 राजनीति विज्ञान के विद्यार्थियों द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया. जहां सत्र 2022-24 पीजी सेमेस्टर-4 राजनीति विज्ञान के विद्यार्थियों को विदाई दी गयी. अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रो. प्रभात कुमार ने की. प्राचार्य ने कहा कि युवा पीढ़ी में ज्ञान के साथ राष्ट्रीयता की भावना को जागृत करना जरुरी है. राष्ट्रीयता का भाव जागृत होने से युवा नई उर्जा से उर्जान्वित होकर देश के उत्थान में सहयोग करते हैं, इसलिए स्नातकोत्तर उतीर्ण हो चुके विद्यार्थी पूरे मनोयाेग से मेहतन कर सफलता प्राप्त करें तथा राष्ट्र के विकास में अपना योगदान दें. विभागाध्यक्ष प्रो. विद्या कुमार चौधरी ने कहा कि युवा पीढ़ी के अंदर इतनी उर्जा होती है कि वे उसका उपयोग स्वयं तथा समाज की तरक्की में कर सकते हैं. अध्ययन पूरा कर वे अब नए क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं. आने वाला दो-तीन वर्ष का समय आपलोगों के जीवन के लिए बहुमूल्य है. इस दौरान आप सफलता अर्जित कर स्वयं तथा राष्ट्र की उन्नति में सहायक हो सकते हैं. डॉ. मिथलेश कुमार ने कहा कि युवा किसी देश की रीढ़ होते हैं. वे समाज को नई दिशा दे सकते हैं. उनके अंदर असीम उर्जा छिपी होती है. विद्यार्थियों की सफलता में ही गुरुजनों की सफलता भी नीहित है. अतिथि शिक्षक प्रभात कुमार ने कहा कि कालेज की शिक्षा पूरी कर आप सभी नई क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं. अब आपलोगों का संसार की वास्तिवकता से सामना होगा, ऐसे में संसार के साथ सामंजस्य स्थापित कर कार्य करना तथा समाज की उन्नति में योगदान करने में ही आपकी सफलता नीहित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है