डीजे कॉलेज में अंग्रेजी पीजी सेमेस्टर-4 के विद्यार्थियों को दी गयी विदाई
आरडी एंड डीजे कॉलेज, पीजी सेंटर में शुक्रवार को सत्र 2023-25 पीजी सेमेस्टर-2 के विद्यार्थियों द्वारा फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया.
प्रतिनिधि, मुंगेर. आरडी एंड डीजे कॉलेज, पीजी सेंटर में शुक्रवार को सत्र 2023-25 पीजी सेमेस्टर-2 के विद्यार्थियों द्वारा फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया. जहां सत्र 2022-24 पीजी सेमेस्टर-4 के पासआउट हो चुके विद्यार्थियों को विदाई दी गयी. अध्यक्षता पीजी विभागाध्यक्ष प्रो. शिवनंदन मंडल ने की. जहां उनके साथ अंग्रेजी के प्राध्यापक डॉ प्रियरंजन तिवारी, डॉ अजय कुमार, प्रो़ स्वाति प्रिया मौजूद थी. कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष ने छात्र जीवन में शिक्षकों के प्रभाव को रेखांकित करते हुए सभी छात्रों को उनके उज्ज्वल एवं सफल भविष्य की शुभकामनाएं दी. प्राध्यापक ने स्नातकोत्तर करने के दौरान छात्रों द्वारा विभाग और महाविद्यालय में बिताए गए समय की अनमोल स्मृतियों का उल्लेख करते हुए कहा की आप सभी जहां भी जाएं, अपने विभाग और इस ऐतिहासिक महाविद्यालय की प्रतिष्ठा को सदैव गौरवान्वित करते रहें. इस दौरान जूनियर छात्र-छात्राओं द्वारा कई प्रकार के सांस्कृति कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी. वहीं सिनियर पासआउट विद्यार्थियों ने कार्यक्रम के दौरान जूनियर विद्यार्थियों के साथ अपने सत्र के दौरान कॉलेज में बिताये पलों को साझा किया. छात्रों में अलका, राज अभिजीत, अनन्या, साक्षी, सागर, तरुण, सिंपल, शाजिद, सुमित, तशकीन, अविनाश, प्रीति, कोमल और सौरव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है