रंगारंग कार्यक्रमों के बीच पीजी सेमेस्टर-4 के विद्यार्थियों को दी गयी विदाई

आरडी एंड डीजे कॉलेज के रसायनशास्त्र विभाग में सोमवार को रंगारंग कार्यक्रमों के बीच सत्र 2022-24 पीजी सेमेस्टर-4 रसायनशास्त्र पीजी विभाग व पीजी सेंटर के विद्यार्थियों को सत्र 2023-25 पीजी सेमेस्टर-2 के विद्यार्थियों ने विदाई दी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 6:45 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर. आरडी एंड डीजे कॉलेज के रसायनशास्त्र विभाग में सोमवार को रंगारंग कार्यक्रमों के बीच सत्र 2022-24 पीजी सेमेस्टर-4 रसायनशास्त्र पीजी विभाग व पीजी सेंटर के विद्यार्थियों को सत्र 2023-25 पीजी सेमेस्टर-2 के विद्यार्थियों ने विदाई दी. इस दौरान जूनियर सत्र के विद्यार्थियों ने कई कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम की अध्यक्षता रसायनशास्त्र पीजी विभागाध्यक्ष डॉ विनोद कुमार ने की. जहां उनके साथ पीजी सेंटर के रसायनशास्त्र विभागाध्यक्ष सह एमयू के नोडल अधिकारी डॉ सूरज कोनार, शिक्षक डॉ दीवान अकरम, डॉ राहुल कुमार गुप्ता, अतिथि शिक्षक रविकांत कुमार थे. कार्यक्रम का संचालन पीजी सेमेस्टर-2 के विद्यार्थियों ने किया. इस दौरान विभागाध्यक्ष एवं शिक्षकों ने पासआउट हो चुके पीजी सेमेस्टर-4 के विद्यार्थियों को उनके आने वाले भविष्य को लेकर शुभकामनाएं दी. साथ ही पीजी सेमेस्टर-2 के विद्यार्थियों को अपने पढ़ाई के दौरान एकाग्रता बनाने रखने की नसीहत दी, जबकि पासआउट हो चुके विद्यार्थियों ने भी अपने जूनियर छात्र-छात्राओं के साथ अपने कॉलेज के अनुभवों को साझा किया. कार्यक्रम के दौरान पीजी सेमेस्टर-2 की छात्रा मुस्कान कुमारी ने नृत्य प्रस्तुत किया. जबकि नेहा कुमारी ने कविता पाठ किया. मौके पर रसायन विभाग के सेवानिवृत्त कर्मी गौतम मिश्रा, कार्यरत कर्मी शैलेंद्र कुमार, अमरदेव झा सहित रसायनशास्त्र विभाग के विद्यार्थी श्रवण, सारिका, रितिका, संतोष, अमृता, सिमरन, अनिकेत, नसर, तौसिफ आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version