मुंगेर विश्वविद्यालय मुख्यालय में कुलपति को दी गयी विदाई
मुंगेर विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सभागार में शनिवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया.
प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सभागार में शनिवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया. जहां विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने कुलपति प्रो. श्यामा राय को उनका कार्यकाल समाप्त होने पर विदाई दी. इस दौरान कुलपति और अधिकारियों ने अपने-अपने अनुभवों को साझा किया. कार्यक्रम का संचालन कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर ने किया. उन्होंने कहा कि कुलपति का कार्यकाल विश्वविद्यालय के लिये उत्कृष्ट रहा. उनके नेतृत्व में विश्वविद्यालय द्वारा कई प्रगति के कार्य किये गये. जबकि शैक्षणिक स्तर पर विश्वविद्यालय खुद को मजबूत करने में सक्षम हो पाया. वहीं कुलपति ने कहा कि जब मैं आयी थी, विश्वविद्यालय का संचालन चैलेंजिंग था. उनके लिये विश्वविद्यालय की बदहाल स्थिति में रहना तक चैलेंजिंग था, लेकिन विश्वविद्यालय टीम के सहयोग से विश्वविद्यालय की व्यवस्थाओं का सीमित संसाधनों में ही ठीक किया गया. पीजी विभाग के लिये पद सृजन जल्द ही हो जायेगा. जिसके लिये पटना जाने के बाद भी उनके द्वारा प्रयास किया जायेगा. जबकि जल्द ही विश्वविद्यालय को अपनी जमीन और भवन भी मिल जायेगा. वहीं डीएसडब्लू डॉ भवेशचंद्र पांडेय ने कुलपति के कार्यकाल की प्रशंसा की. अंत में एफओ डॉ रंजन कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ अंशु राय, कुलपति के ओएसएडी डॉ प्रियरंजन तिवारी, प्रॉक्टर डॉ संजय कुमार, डॉ देवराज सुमन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है