गंगा में नाव पलटने से किसान की डूबने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम

मुफस्सिल थाना क्षेत्र की कुतलुपुर पंचायत के परोरा टोला निवासी गोरेलाल यादव का 35 वर्षीय पुत्र किसान बुद्धन यादव की मौत गुरुवार की देर शाम गंगा में नाव पलटने से हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2024 5:58 PM

लखीसराय के अमरपुर राहत शिविर में रह रहा था मृतक बुद्धन यादव, मवेशी का चारा लाने जा रहा था दियारा, प्रतिनिधि, मुंगेर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र की कुतलुपुर पंचायत के परोरा टोला निवासी गोरेलाल यादव का 35 वर्षीय पुत्र किसान बुद्धन यादव की मौत गुरुवार की देर शाम गंगा में नाव पलटने से हो गयी. वह भूखे मवेशी का चारा लाने छोटी नाव से दियारा जा रहा था. एसडीआरएफ टीम ने काफी मशक्कत के बाद शुक्रवार को उसका शव ढूंढ़ कर निकाला. जिसे बाद में मुफस्सिल थाना पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर मुंगेर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सौंप दिया. बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुतलुपुर दियारा के परोरा टोला से विस्थापित होकर लोग अपने बच्चों व मवेशियों के साथ पलायन कर गये हैं. वे लोग लखीसराय जिले के अमरपुर उच्च विद्यालय में मुंगेर जिला प्रशासन की ओर से बनाये गये राहत शिविर में रह रहे है. गुरुवार को मवेशी का चारा खत्म हो गया तो बुद्धन यादव नाव लेकर खुद मवेशी का चारा लाने के लिए दियारा जा रहा था. गंगा का जलस्तर इन दिनों काफी बढ़ा हुआ है और पानी में करेंट होने के कारण नाव अनियंत्रित होकर गंगा में पलट गयी. ग्रामीणों की सूचना पर तत्काल गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम को लगाया गया. काफी जद्दोजहद के बाद किसान का शव सनालपुर के समीप गंगा में मिला. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक मजदूरी व खेती-किसानी कर अपनी और अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था. मृतक के चार छोटे-छोटे बच्चे है. उसकी मौत पर उसके माता-पिता, पत्नी व बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version