प्रतिनिधि, मुंगेर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीताचरण मंडप बहियार दियारा में सोमवार को गंगा में डूबने से एक किसान की मौत हो गयी. जिसकी पहचान खगड़िया जिले की दुर्गापुर पंचायत के वार्ड नंबर-10 ननकू मंडल टोला निवासी 60 वर्षीय किसान रामाकांत यादव के रूप में हुई. चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों की टीम ने शव को ढूंढ कर गंगा से बाहर निकाला. बताया जाता है कि किसान रामाकांत यादव सोमवार की सुबह करीब 7 बजे अपने भैंसों के साथ मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीताचरण मंडल बहियार दियारा जा रहा था. वह भैंस का पूछ पकड़ कर गंगा पार कर सीताचरण स्थित अपने बासा पर जाने के क्रम में भैंस का पूछ छूट जाने के कारण रामाकांत यादव गंगा में डूब गया. अन्य पशुपालकों ने उसे डूबते हुए देखा और इसकी सूचना सदर सीओ को दी. इसके बाद गोताखोरों की टीम को शव ढूंढने में लगाया गया. गोताखोर जाल व वोट के माध्यम से अपराह्न 2 बजे शव को ढूंढ कर गंगा से बाहर निकाला. शव को मुफस्सिल थाना पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया. मृतक की मौत पर पत्नी प्रेमा देवी, बेटों व अन्य परिजनों का पोस्टमार्टम हाउस के पास रो-रो कर बुरा हाल था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है