वज्रपात से किसान की मौत, बाल-बाल बचे चरवाहा

आठ भैंस की भी गयी जान

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 11:00 PM

हवेली खड़गपुर/ मुंगेर सदर. मेघ गर्जन के साथ शनिवार को हुई बारिश के दौरान वज्रपात से खड़गपुर के खेत में काम कर रहे एक किसान एवं सदर प्रखंड के कुतलुपुर दियारा में आठ भैंस की मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर जहां बुरा हाल है. वहीं पशुपालक एक साथ आठ भैंस की मौत से हतप्रभ हैं. जानकारी के अनुसार खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र के रतनी गांव निवासी 50 वर्षीय सुनील यादव अपने खेत में काम कर रहा था. तभी बारिश के साथ वज्रपात हुआ, जिसकी चपेट में आने से सुनील यादव की मौके पर ही मौत हो गयी. हालांकि परिजनों एवं ग्रामीणों की सहायता से सुनील यादव को खड़गपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि सुनील यादव गांव में ही रहकर खेती करता था. उसको तीन पुत्री व तीन पुत्र है. तीनों पुत्री की शादी हो चुकी है तथा तीनों पुत्र मजदूरी करता है. वहीं घटना की सूचना मिलने पर सीओ संतोष कुमार सिंह ने मृतक की पत्नी प्रभा देवी को अंचल कार्यालय बुलाकर आपदा प्रबंधन के तहत चार लाख रुपये का चेक मुआवजा के रूप में सौंपा. इधर सदर प्रतिनिधि के अनुसार, कुतलूपुर दियारा पंचायत में वज्रपात से आठ भैंस की मौत हो गयी. वहीं भैंस चरा रहे चरवाहा बाल-बाल बचे. बताया गया कि शिवराम चौधरी टोला निवासी वरुण यादव की चार भैंस व उसके दो बच्चे एवं दामोदर यादव के एक भैंस की मौत हुई है. वहीं तेरासी टोला निवासी दिलखुश यादव के एक भैंस की भी वज्रपात से मौत हो गयी. भैंस की मौत के बाद पशुपालकों का रो-रो कर बुरा हाल है. इधर पंचायत के मुखिया जितेंद्र रजक ने बताया कि घटना की सूचना पशुपालन विभाग को दी गयी है. जांचोपरांत सहायता राशि दिलाने का प्रयास किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version