10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्चस्व को लेकर दियारा में किसान को पीट-पीट कर किया घायल, विरोध में गोलीबारी

विरोध में गोलीबारी

प्रतिनिधि, मुंगेर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंगापार हरनाथपुर मौजा बहियार में मंगलवार की अहले सुबह वर्चस्व को लेकर बथान पर सोये किसान को बुरी तरह पिटाई कर अपराधियों ने घायल कर दिया. जिसे इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना के विरोध में मंगलवार की सुबह दियारा में दो बाहुबलियों व उनके समर्थकों के बीच जमकर गोलीबारी हुई. हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन सूचना पर मुफस्सिल थाना पुलिस मोहली गांव पहुंच कर मामले की छानबीन की. सदर अस्पताल में इलाजरत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टीकारामपुर निवासी वीजन यादव ने बताया कि वह दियारा में खेतीबाड़ी करता है. सोमवार की रात वह दियारा स्थित अपने बथान पर सोया हुआ था. मंगलवार की अहले सुबह कुछ लोग आये और उसे बंधक बना लिया. मुंह में कपड़ा बांध कर उसे कुछ दूर ले गया. जहां पर मोहली गांव निवासी मधुकर यादव व उसके पुत्र व अन्य ने मिलकर उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की. इसमें उसका बांया हाथ टूट गया, जबकि शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट है. सूचना पर परिजन पहुंचे और उसके इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल लाया. इस संबंध में उसने मुफस्सिल थाना में लिखित शिकायत भी किया है. दो बाहुबलियों के बीच दियारा में हुई गोलीबारी. दियारा क्षेत्र में हुई गोलीबारी की वारदात को घायल विजन यादव से जोड़ कर देखा जा रहा है. बताया जाता है कि विजन यादव अपनी जमीन पर खेतीबाड़ी के साथ ही मोहली गांव के एक बाहुबली की जमीन पर भी बंटाईदार में खेतीबाड़ी करता है. हरनाथपुर मौजा में ही मोहली गांव के दोनों बाहुबलियों की जमीन है. कई एकड़ जमीन पर कब्जा को लेकर दोनों बाहुबलियों के बीच हमेशा भिड़ंत होती है. जब अपने बंटाईदार की पिटाई की सूचना बाहुबली को मिली तो वह हरवे हथियार से लैस होकर दियारा पहुंच गया. जहां दोनों बाहुबलियों के बीच जमकर फायरिंग हुई. हालांकि, इस मामले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. कहते हैं थानाध्यक्ष. प्रशिक्षु आईपीएस सह मुफस्सिल थानाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार की दोपहर दियारा क्षेत्र में गोलीबारी होने की सूचना पर पुलिस टीम वहां पहुंची. जहां न तो खोखा मिला और न ही किसी ने गोलीबारी होने की पुष्टि की. हालांकि, घायल विजन यादव ने थाना में मारपीट को लेकर लिखित शिकायत दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें