लहलहा रही धान की फसल की कटाई में जुटे किसान

धान की फसल पूरी तरह पक कर तैयार हो चुकी है और खेतों में धान की फसल की पीली बाली लहलहा रही है. किसान भी फसल की कटाई में जुट गए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 12:05 AM

मुंगेर/ टेटियाबंबर. धान की फसल पूरी तरह पक कर तैयार हो चुकी है और खेतों में धान की फसल की पीली बाली लहलहा रही है. किसान भी फसल की कटाई में जुट गए हैं. प्रखंड के किसान धूप खिलते ही पूरे स्वजन के साथ फसल काटने में लगे हैं. किसानों में इस बात की खुशी है कि इस बार फसल की उपज अच्छी हुई है. धान की फसल की कटाई सुबह से शाम तक की जा रही है और फसल को खलिहान लाने की तैयारी कर रहे हैं. फसल कटाई के बाद किसान गेहूं सहित रवि फसल की बुआई में जुट जाएंगे. हलांकि किसान खेतों की जुताई अब ट्रैक्टर के माध्यम से करा लेते हैं. फसल की कटाई के लिए जिस अनुसार से मजदूरों की जरूरत है, उसकी पूर्ति नहीं हो पा रही है. कारण सारे युवा मजदूर अपने स्वजन के साथ ईंट-भट्ठा पर काम करने चले गये हैं. गांव-घर में बचे मजदूर से ही धान की कटाई कराई जा रही है. मजदूर की कमी से फसल की कटाई प्रभावित हो रही है. यही कारण है कि किसान मजदूर की आश छोड़ कर पूरे परिवार के साथ धान की फसल की कटाई में जुट गये हैं. किसानों ने बताया कि धान की कटाई के लिए क्षेत्र में पर्याप्त मजदूर नहीं मिलने से पूरे परिवार के साथ मिलकर फसल की कटाई कर रहे हैं. फसल कटाई के वक्त मजदूरों की आवश्यकता होती है. मजदूर रोजगार की तलाश में बाहर पलायन कर गए हैं. इस वजह से क्षेत्र में मजदूरों की कमी बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version