हवेली खड़गपुर. बाढ़ से हुई फसल क्षति पर सरकार ने अनुदान की घोषणा की थी. लेकिन खड़गपुर प्रखंड के अग्रहण, बागेश्वरी तथा बिराजपुर मौजा में बाढ़ में हुए गफसल के नुकसान का मुआवजा किसानों को अबतक नहीं मिला है. इसे लेकर किसानों ने जिला कृषि पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर मुआवजा देने एवं लापरवाह कृषि सलाहकार पर कार्रवाई करने की मांग की. किसान चितरंजन सिंह, विनोद सिंह, रजनी सिंह, अमलेश सिंह, राहुल सिंह, चंदन सिंह चौहान, विनोद सिंह, कृष्णानंद सिंह, कन्हैया सिंह, अमरनाथ सिंह, शशिकांत यादव, अधिवक्ता नीलांबर सिंह सहित अन्य ने बताया कि कृषि सलाहकार द्वारा कृषि इनपुट अनुदान 2024-25 के लिए अक्टूबर माह में ही ऑनलाइन आवेदन मांगा गया था. जिसकी अंतिम तिथि 31अक्टूबर थी. लेकिन 20 अक्टूबर को ही आवेदन पोर्टल को बंद कर दिया गया. जिसके कारण दर्जनों किसान अनुदान के लिए आवेदन करने से वंचित रह गये और उन्हें फसल क्षति का मुआवजा अबतक नहीं मिला. अग्रहण पंचायत के किसान सलाहकार राजेश कुमार के कहने पर कृषि इनपुट अनुदान का आवेदन भी किया. फिर भी अनुदान नहीं मिला. जब कृषि सलाहकार को जानकारी दी गई तो उन्होंने बताया कि शीघ्र ही अनुदान राशि का भुगतान कर दिया जायेगा. लेकिन कुछ दिनों बाद आवेदन को रद्द कर दिया गया. फिर इसकी जानकारी बीएओ को दी तो उन्होंने कहा कि अब कुछ नहीं हो सकता. किसानों ने फसल क्षति मुआवजा देने के साथ ही कृषि सलाहकार पर कार्रवाई करने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है