बाजार में किसान नहीं बेचें धान, समर्थन मूल्य पर पैक्स को दें : संयुक्त निबंधक
पटना के संयुक्त निबंधक पदाधिकारी शंभु सिंह ने कहा है कि वैसे पंजीकृत किसान जो रैयत हैं और पूर्व में पैक्स में अपने धान के फसल को समर्थन मूल्य पर बेच चुके हैं.
संयुक्त निबंधक पदाधिकारी ने अफजलनगर व बरूई पैक्स गोदाम का किया निरीक्षण
तारापुर. पटना के संयुक्त निबंधक पदाधिकारी शंभु सिंह ने कहा है कि वैसे पंजीकृत किसान जो रैयत हैं और पूर्व में पैक्स में अपने धान के फसल को समर्थन मूल्य पर बेच चुके हैं. उनको धान की बिक्री करने के लिए पुनः निबंधन कराने की जरूरत नहीं है. पूर्व का ही निबंधन मान्य है और इसी निबंधन पर रैयत धान बेच सकेंगे. वे शनिवार को तारापुर के अफजलनगर पैक्स गोदाम का निरीक्षण करते हुए कही.उन्होंने अफजलनगर में पैक्स द्वारा समर्थन मूल्य पर किसानों से खरीद किये गये धान के भंडारण की जांच कर संतोष व्यक्त किया और कहा कि गैर रैयत किसानों को धान की बिक्री समर्थन मूल्य पर पैक्स में करने के लिए पंजियन कराना जरूरी है. पूर्व का निबंधन इनके लिये मान्य नहीं है. सभी पैक्स अपना लक्ष्य का शत-प्रतिशत अधिप्राप्ति करेंगे. क्षेत्र के अधिक से अधिक किसानों का धान खरीदें. धान खरीद को लेकर इस प्रकार सक्रिय रहें कि किसान खुले बाजार में औने-पौने दाम में अपने खून पसीने से कड़ी मेहनत कर उगाये गये धान को नहीं बेचें. किसानों को समर्थन मूल्य का ज्यादा से ज्यादा फायदा मिले. किसानों से खरीद किये गये धान का समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल 2300 रुपये एवं बोरी का 25 रूपये अलग से उनके बैंक खाता में धान क्रय के 48 घंटे में हर हाल में उपलब्ध करा दें. उन्होंने कहा कि जो भी किसानों व पैक्स अध्यक्षों को किसी प्रकार की परेशानी हो तो इसकी जानकारी वरीय अधिकारी को दें. अविलंब गड़बड़ी को दुरुस्त किया जायेगा. इसके उपरांत उन्होंने खड़गपुर के बरूई पैक्स गोदाम का भी जांच किया. मौके पर जिला सहकारिता पदाधिकारी नवीण मोहन प्रसाद, जिला मुख्यालय सहकारिता पदाधिकारी विद्या सागर, खड़गपुर के प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी देवेंदु आलोक, तारापुर के गौतम पटेल सहित पैक्स अध्यक्ष मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है