पुल-पुलिया एवं सड़क निर्माण होने से किसानों को सिंचाई करने में होगी सुविधा

पढ़भाड़ा व शिशुआ पंचायत में 40 लाख की योजनाओं का प्रमुख ने किया शिलान्यास

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 7:58 PM

पढ़भाड़ा व शिशुआ पंचायत में 40 लाख की योजनाओं का प्रमुख ने किया शिलान्यास तारापुर. प्रखंड के पढ़भारा पंचायत को विकसित करने के लिए मनरेगा एवं 15वीं वित्त योजना के तहत 40 लाख की योजनाओं का शिलान्यास किया गया. प्रखंड प्रमुख अश्विनी राज उर्फ पिंकू मेहता एवं उपप्रमुख संगीता देवी ने नारियल फोड़कर योजनाओं की नींव रखी. प्रमुख ने कहा कि पढ़भाड़ा में बड़का पुल के समीप पुलिया का निर्माण होने से किसानों के सैकड़ों एकड़ कृषि योग्य भूमि की जुताई करने में कृषि उपकरणों को ले जाने में सहुलियत होगी. उन्होंने सरजमीं पर उतारी जा रही योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण कराने के लिए ग्रामीणों को स्वयं निगरानी करने की बात कही. यदि कहीं भी योजना की गुणवत्ता में कमी दिखती है तो इसकी शिकाय तुरंग करें. कार्य में लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. इसके अलावा निरंजन खेत के समीप पुलिया, रविंद्र सिंह घर से नरेश सिंह कुंआ तक पीसीसी सड़क का निर्माण एवं 15 वीं वित्त आयोग योजना से सरस्वती युवा क्लब का जीर्णोद्धार किया जायेगा. जबकि बिहमा पंचायत के शिशुआ गांव में दुर्गा स्थान मंदिर के समीप 15वीं वित्त से गिद्धा नदी में छठ घाट का निर्माण होगा. मौके पर मनोज मंडल, पिंकू झा, मुकेश सिंह, पंकज कुमार, गोपाल झा सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version