पैक्स से जुड़ेंगे किसान, फसलों का मिलेगा उचित मूल्य
सशक्त सहकारिता समृद्ध बिहार के तहत किसान सहकारी चौपाल का आयोजन
सशक्त सहकारिता समृद्ध बिहार के तहत किसान सहकारी चौपाल का आयोजन बरियारपुर. सशक्त सहकारिता समृद्ध बिहार के तहत किसान सहकारी चौपाल गुरुवार को गांधीपुर में लगाया गया. चौपाल में सभी पैक्सों में किसानों के बीच विभागीय योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया. नाटक की प्रस्तुति उजाला सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थान मंदिर पटना के कलाकार द्वारा की गयी. कलाकार नंदनी कुमारी, दीपमाला, पिंटू कुमार, दिनेश बाबा, भूपेंद्र कुमार, दीपक कुमार, जितेंद्र कुमार, रामनाथ राज एवं सरवन यादव ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किसानों को पैक्स के माध्यम से किसानों को सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के प्रति जागरूक किया गया. बताया गया कि पैक्स भी किसानों का समूह बनाकर डायरेक्ट बाजारों से जोड़ेगी और उनके फसलों की कीमत को 48 घंटा के अंदर उचित मूल्य दिया जायेगा. इतना ही नहीं पैक्स के माध्यम से एलपीजी गैस का भी वितरण किया जायेगा. जिससे किसानों को रोजगार के अवसर प्रदान होंगे. साथ ही किसान डीजल एवं पेट्रोल पंप भी खोल सकते हैं. किसानों को जेनेरिक दवाई भी सस्ते दामों पर उपलब्ध करायी जायेगी. इसके अलावा किसानों को खेती में उपयोग होने वाले कृषि यंत्र भी अनुदानित दर पर मिलेगी. मौके पर क्षेत्र के दर्जनों किसानों को पैक्स से जुड़कर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है