धान की फसल में कीड़ा लगने से किसानों की बढ़ी परेशानी
टेटियाबंबर प्रखंड के खेतों में इस वर्ष धान की बंपर फसल होने की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन धान में कीड़ा लगने लगा है.
प्रतिनिधि, मुंगेर. टेटियाबंबर प्रखंड के खेतों में इस वर्ष धान की बंपर फसल होने की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन धान में कीड़ा लगने लगा है. कुछ खेतों में लगे धान की फसल में बाली निकल गयी है, लेकिन कीड़ा लगने के कारण बाली में दाना नहीं भर पा रहा है. इस कारण किसान काफी परेशान है. बताया जाता है कि धान में कीड़ा लगने के कारण से फसल बर्बाद हो रहा है. धान की बाली सूख रही है. कई जगहों पर तो धान को कीड़े काट कर गिरा दे रहे हैं. जिससे किसान हताश हैं. धान के फसल में रोग लगने की बात भुना पंचायत के जगतपुरा बरदघट्टा मौज में बड़े पैमाने पर खेती करने वाले प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांव के किसान ने बताया कि उनके खेत में लगे धान की बाली को कोई रोग लग गया है. जिससे वह सूख रही है. खेत में लगे धान को कुछ कीड़े काट दे रहे हैं. जिससे फसल जमीन पर गिरती जा रही है. कई किसान ने बताया किसान सलाहकार को भी जानकारी दी गयी है, लेकिन वह खेतों तक नहीं आ रहे हैं. किसानों ने कहा यदि समय से उसका निदान नहीं हुआ तो मेहनत पर पानी फिर सकता है. किसानों ने कहा कि किसान सलाहकार या कृषि समन्वयक खेतों तक आकर उन लोगों को कोई परामर्श नहीं दे रहे हैं. प्रखंड क्षेत्र के किसानों ने डीएओ से धान की फसल में लगे कीड़े की तत्काल जांच कराने मांग की है. ताकि कीड़े से बचाव कर धान की फसल को बचाया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है