छेड़खानी के विरोध में पथराव कर पिता-पुत्री को किया घायल
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टीकारामपुर में सोमवार की दोपहर पूर्व में छेड़खानी मामले का विरोध कर प्राथमिकी दर्ज कराये जाने को लेकर पिता-पुत्री को पीटकर घायल कर दिया
प्रतिनिधि, मुंगेर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टीकारामपुर में सोमवार की दोपहर पूर्व में छेड़खानी मामले का विरोध कर प्राथमिकी दर्ज कराये जाने को लेकर पिता-पुत्री को पीटकर घायल कर दिया, जबकि इस दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने पथराव भी किया. सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा घायल पिता-पुत्री को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया, जबकि मामले में दूसरे पक्ष के पिता-पुत्र को हिरासत में ले लिया है. घायल टीकारामपुर निवासी 60 वर्षीय अनिल कुमार साह ने बताया कि 30 अगस्त को उसकी छोटी बेटी परीक्षा देकर आ रही थी. जिसके साथ उसके पड़ोसी विकय महतो के पुत्र करण कुमार ने छेड़खानी की थी. वहीं इसे लेकर मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. सोमवार को वह अपने घर के बाद ठेले पर दुकान लगा रहा था. इसी दौरान वहां करण और उसका भाई सचिन पहुंचा और दुकान खोलने से मना करते हुए गाली-गलौज करने लगा. जब उसने मना किया तो करण, उसका भाई सचिन, सुधाकर और पिता विकय महतो मारपीट करते हुए पथराव करने लगा. जिसमें वह और उसकी 24 वर्षीय पुत्री संध्या कुमारी घायल हो गयी. हालांकि, दोनों पक्षों की ओर से हुए पथराव में सुधाकर और विकय महतो को भी चोटें आयी. जबकि घटना के बाद करण और सचिन वहां से फरार हो गया. मुफस्सिल थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु आइपीएस अभिषेक कुमार ने बताया कि पिता, पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. सभी घायलों का इलाज करा दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है