प्रतियोगिता में फातिमा व आइशा ने मारी बाजी

रहमानी फाउंडेशन बेलन बाजार मुंगेर में उर्दू भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता हजरत मौलाना अहमद फैसल वली रहमानी ने की.

By Prabhat Khabar News Desk | October 6, 2024 11:54 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर. रहमानी फाउंडेशन बेलन बाजार मुंगेर में उर्दू भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता हजरत मौलाना अहमद फैसल वली रहमानी ने की. इस प्रतियोगिता में मुंगेर शहर के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. संचालन मो अनवर नियाजी ने की. राजा कर्ण मीर कासिम समिति के अध्यक्ष जफर अहमद, रहमानी फाउंडेशन के सचिव मुफ्ती सालेहिन नदवी, मशहूर चिकित्सक डॉ हर्षवर्धन, डॉ अबू मोहम्मद साहब थे. उर्दू भाषण प्रतियोगिता वर्ग 1 से 5 के बच्चों ने भाग लिया. विषय था उर्दू का महत्व. बच्चों ने वर्तमान समय में उर्दू के महत्व पर अपना सारगर्भित विचारों को भाषण में रखा. प्रतियोगिता में फातिमा परविन प्रथम, अफिफा रब्बानी द्वितीय और आरफा ईरम तृतीय स्थान पर रहे, जबकि वर्ग 6 से 10 के छात्र-छात्राओं के लिए इस्लाम धर्म में पर्दा के विषय पर अपने विचार भाषण में रखे. इसमें प्रथम स्थान पर आइशा, द्वितीय पर हाजरा तथा तृतीय स्थान पर सानिया रही. जिसे अतिथियों ने पुरस्कार देकर उत्साहबर्धन किया. निर्णायक मंडली में मौलाना रागिब रहमानी, मुफ्ती कौसर , मुफ्ती सैफुर रहमान, सहाब मलिक शामिल थे. मौके पर मो शहबाज रहमानी, मो. एजाज, मो एहतेशाम आलम, तारिक रजा सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version