14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेखौफ चोरों ने घर के सामने से उड़ायी नैनो कार

कासिम बाजार थाना क्षेत्र के पुरानीगंज में चोरों ने रविवार की रात घर के सामने खड़ी एक नैनो वाहन की चोरी कर ली. चोरों की करतूत वहां लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया है.

मुंगेर. कासिम बाजार थाना क्षेत्र के पुरानीगंज में चोरों ने रविवार की रात घर के सामने खड़ी एक नैनो वाहन की चोरी कर ली. चोरों की करतूत वहां लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया है. पीड़ित सुबोध कुमार मिश्र ने इसे लेकर कासिम बाजार थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित आवेदन दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

बताया जाता है कि रविवार की रात पुरानीगंज दुर्गा स्थान निवासी सुबोध कुमार मिश्रा अपनी बीआर10एन-7503 नंबर की नैनो कार को मरम्मती करा कर लाने के बाद घर के बाहर खड़ा कर दिया. रात करीब 2 बजे गाड़ी बाहर देखने के लिए निकला तो गाड़ी गायब थी. उन्होंने तत्काल डायल-112 पर सूचना दिया. जहां से कहा गया कि आप स्थानीय थाना में लिखकर आवेदन दे. जिसके बाद सोमवार की सुबह उन्होंने थाना में लिखित शिकायत किया.

चोरों की करतूत सीसीटीवी कैमरा में कैद

चोरों की पूरी करतूत वहां लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया है. जिसमें रविवार की मध्य रात में दो मोटर साइकिल से चोर वहां आया और चोर अपनी मोटर साइकिल को वहां छोड़ कर कार लेकर चला गया. लेकिन कुछ ही देर बाद पुन: एक वहां आया और अपना मोटर साइकिल को लेकर चला गया.

कहते हैं थानाध्यक्ष

कासिम बाजार थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप ने बताया कि चोरी का आवेदन मिला है. जिस पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है. सीसीटीवी फुटेज से चोरों को शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है. शीघ्र ही चोरों को गिरफ्तार कर चोरी गये वाहन को बरामद कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें